बहरागोड़ा : झारखंड के बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत इचडाशोल गांव स्थित अनंतेश्वर धाम, जिसे स्थानीय तौर पर डुंगरीबाबा मंदिर के नाम से जाना जाता है, जल्द ही एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। शुक्रवार को बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार महंती ने इस पावन स्थल का दौरा किया और इसे राज्य स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में उभारने की बात कही।
बाबा बलिया की प्रेरणा से हुई थी स्थापना
इस ऐतिहासिक स्थल की स्थापना बाबा बलिया महाराज की प्रेरणा से हुई थी और इसमें विनायक बेरा का विशेष योगदान रहा है। बाबा बलिया के अनुसार, यह स्थल धार्मिक श्रद्धा का केंद्र और सामाजिक व सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी है। इसका संचालन बाबा बलिया सेवा दान एवं शिशु सदन अनंतेश्वर पूजा समिति की देखरेख में संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
अब मिलेगा सरकारी समर्थन
इस धाम के पुनरुद्धार का कार्य एक जनआंदोलन के रूप में आरंभ हुआ था। विधायक समीर महंती ने बताया कि यह न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल है, बल्कि इसे विकसित करने से स्थानीय युवाओं को रोजगार, हस्तशिल्प को बाजार और क्षेत्र को पर्यटन से आर्थिक लाभ मिल सकेगा।
विधायक का वादा
निरीक्षण के दौरान विधायक महंती ने कहा, “सरकार से विशेष आग्रह करेंगे कि अनंतेश्वर धाम को आधिकारिक धार्मिक पर्यटन स्थल घोषित किया जाए।” उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षण मिलेगा। स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। पूरे क्षेत्र को राज्य पर्यटन मानचित्र में एक नई पहचान मिलेगी।
निरीक्षण में ये थे मौजूद
निरीक्षण के दौरान सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोग उपस्थित थे। इनमें झामुमो नेता असित मिश्रा, रासबिहारी साव, मदन मन्ना, निर्मल जेना, खितीश मुंडा, मुन्ना होते, श्याम मुर्मू, कार्तिक घोष, मिथुन कर, विशाल, लोकनाथ मोहंती और मंदिर समिति के अध्यक्ष बंकिम जाना शामिल थे।