Home » UP weather News : यूपी में बारिश और तेज हवा से राहत मिलने की संभावना, धूल भरी आंधी चलने का अलर्ट

UP weather News : यूपी में बारिश और तेज हवा से राहत मिलने की संभावना, धूल भरी आंधी चलने का अलर्ट

by Rakesh Pandey
up-weather-today (2)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है। बीते कुछ दिनों से जहां गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा था, वहीं अब राज्य में धूल भरी आंधी और बारिश की गतिविधियों ने थोड़ी राहत देने के संकेत दिए हैं। मौसम विभाग ने 19 और 20 अप्रैल के लिए राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।

तेज हवाएं और आंधी का दो दिन अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकों के साथ हवा चलने की संभावना है, जो अधिकतम 70 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है। वहीं, पूर्वी यूपी में यह रफ्तार 40-50 किमी/घंटा रह सकती है। इन परिस्थितियों को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए तेज हवा, आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में होगा असर

राज्य के जिन जिलों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है, उनमें शामिल हैं…

पश्चिमी यूपी : अमरोहा, बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत आदि।

पूर्वी और मध्य यूपी : अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, बहराइच, गोंडा, देवरिया, मऊ, प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, लखनऊ, रायबरेली, सुल्तानपुर आदि।

बुंदेलखंड और आसपास : चित्रकूट, बांदा, महोबा, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर आदि।

इन सभी जिलों में बादल गरजने के साथ वज्रपात और झोंकेदार हवा चल सकती है, जिससे जनजीवन पर असर पड़ने की संभावना है।

ताप सूचकांक पहुंचा 60 डिग्री के पार

भीषण गर्मी का असर अभी खत्म नहीं हुआ है। शनिवार को प्रतापगढ़, मिर्जापुर, चंदौली, बुलंदशहर, अलीगढ़, फतेहपुर, बदायूं सहित कई जिलों में ताप सूचकांक 60°C से ऊपर रहने की संभावना जताई गई है। वहीं, प्रयागराज, गाजीपुर, गोरखपुर, वाराणसी, कुशीनगर और आसपास के जिलों में 50-60°C के बीच ताप सूचकांक बना रह सकता है।

तापमान में गिरावट, फिर बढ़ोतरी

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3°C की गिरावट हो सकती है, जिससे थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि, 21 अप्रैल के बाद तापमान में फिर 3-5°C की वृद्धि दर्ज की जा सकती है। न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

Read Also- Bihar Weather : बिहार में बारिश का असर होगा कम, गर्मी की वापसी तय, 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी

Related Articles