Home » Jamshedpur Rajendra Vidyalaya : 17500 रुपए फाइन नहीं भरा तो छात्र को 10वीं में बैठने से रोका

Jamshedpur Rajendra Vidyalaya : 17500 रुपए फाइन नहीं भरा तो छात्र को 10वीं में बैठने से रोका

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय ने फीस देर से जमा करने पर 9वीं के छात्र पर 17,500 रुपए का फाइन लगा दिया। स्कूल ने छात्र के पिता कृष्णा शाही को नोटिस भेजकर कहा है कि फाइन समेत पूरी फीस नहीं दी गई तो बच्चे को 10वीं में प्रवेश नहीं मिलेगा। छात्र के पिता ने जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के आरटीई सेल में शिकायत की है। उन्होंने बताया कि बच्चा 9वीं में पढ़ता है।

आर्थिक तंगी के कारण पिछले साल 32,880 रुपए की फीस नहीं दे सके थे। इस साल जैसे ही पैसे आए, उन्होंने पूरी फीस जमा कर दी। इसके बाद स्कूल ने फाइन भरने का आदेश दिया। जब तक फाइन नहीं देंगे, तब तक बच्चे को 10वीं की कक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। यह बोर्ड परीक्षा की कक्षा है।स्कूल प्रबंधन ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि शिक्षा विभाग से उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है। नोटिस मिलने पर जवाब देंगे।जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने मामले को गंभीर मानते हुए स्कूल को नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली है। विभाग ने पूछा है कि 32,880 रुपए की फीस पर 17,500 रुपए फाइन किस आधार पर लगाया गया।

विभाग ने बताया कि पिछले महीने भी इसी तरह का मामला सामने आया था। तब स्कूल को फाइन वापस लेने को कहा गया था। स्कूल ने सहमति जताई थी। इसके बावजूद अब एक और छात्र पर फाइन लगा दिया गया।छात्र के पिता ने बताया कि वे मजदूरी करते हैं। पिछले साल नियमित काम नहीं मिला। इसलिए फीस समय पर नहीं दे सके। इससे पहले कभी फीस में देरी नहीं की। इस बार भी जैसे ही पैसे मिले, सबसे पहले फीस भरी। अब फाइन नहीं देने पर बच्चे को 10वीं में बैठने से रोका जा रहा है। डीएसई आशिष पांडे ने कहा कि राजेंद्र विद्यालय द्वारा फीस जमा करने के बावजूद छात्र को कक्षा में बैठने से रोकना गंभीर मामला है। 32,880 रुपए की फीस पर 17,500 रुपए फाइन कैसे लगाया गया, यह स्पष्ट नहीं है। स्कूल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। अगर अभिभावक ने फीस जमा कर दी है तो बच्चे को कक्षा में बैठने से नहीं रोका जा सकता।

Related Articles