धनबाद : आइएसआइएस व अल कायदा जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों के तार झारखंड से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और 28 लोगों की मौत की घटना के बाद शनिवार को झारखंड एटीएस ने धनबाद के वासेपुर, पांडरपाला, आज़ाद नगर, अमन सोसाइटी और भूली के ए ब्लाक में छापामारी की। इस छापेमारी के दौरान यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एंटी टेररिस्ट स्कवायड (एटीएस) ने एक महिला शबनम सहित चार लोगों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
झारखंड एटीएस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि HuT (HIZB UT-TAHRIR), AQIS (Al-Qaeda in Indian Subcontinent), ISIS एवं अन्य प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े कुछ व्यक्ति राज्य के अन्य युवकों को अपने नेटवर्क से जोड़कर सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों के द्वारा गुमराह कर रहे हैं एवं धार्मिक कट्टरता को बढावा देते हुए राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं। उक्त सूचना की जांच एवं सत्यापन के दौरान यह बात प्रकाश में आयी कि इन संगठनों से संबंधित व्यक्तियों द्वारा धनबाद जिला में अवैध आर्म्स का व्यापार एवं राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
धनबाद जिले के कई स्थानों पर एकसाथ छापेमारी
गुप्त रूप से मिली सूचना में आये तथ्यों के आलोक में धनबाद जिला में संदिग्ध जगहों की तलाशी एवं छापामारी के लिए एटीएस की ओर से कई टीमों का गठन किया गया। इसके बाद संदिग्ध स्थानों पर छापे मारे गए।
इनकी हुई गिरफ्तारी
- गुलफाम हसन, उम्र करीब 21 वर्ष, पे.-फैयाज हुसैन, निवासी अलीनगर थाना-बैंकमोड़ जिला-धनबाद
- आयान जावेद, उम्र करीब 21 वर्ष, पे.-जावेद आलम, निवासी अमन सोसाईटी थाना-भूली ओपी जिला-धनबाद
- मो. शहजाद आलम, उम्र करीब 20 वर्ष, पे.-मो. मिनहाज आलम, निवासी अमन सोसाईटी गेट नं.-04 नियर भूली बाईपास ओपी -भूली थाना-बैंक मोड़ जिला-धनबाद
- शबनम परवीन, उम्र करीब 20 वर्ष, पति-आयान जावेद, निवासी शमशेर नगर गली नं.-03 थाना-बैंकमोड़, ओपी -भूली जिला-धनबाद।
दो पिस्टल व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद
गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से दो पिस्टल, 12 कारतूस, कई इलेक्ट्रोनिक्स डिवाईस जैसे-मोबाईल फोन, लेपटॉप इत्यादि तथा भारी मात्रा में प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित दस्तावेज व पुस्तकें बरामद की गई हैं। इस संबंध में एटीएस रांची में आपराधिक कांड दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है।
प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े होने का संदेह
उल्लेखनीय है कि HuT (HIZB UT-TAHRIR) को विधि-विरूद्ध क्रिया कलाप निवारण (UAPA) अधिनियम-1967 के तहत 10 अक्टूबर 2024 को भारत सरकार की ओर से प्रतिबंधित किया जा चुका है। इस संगठन के प्रतिबंधित होने के पश्चात यह देश का पहला आपराधिक कांड है। गिरफ्तार किए गए आरोपी इन्हीं प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े बताए जा रहे हैं।
कोडरमा में भी एटीएस ने मारा छापा
वहीं, एटीएस झारखंड की टीम ने कोडरमा में भी दस्तक दी। कोडरमा के दर्जीचक के एक युवक को उठाकर ले जाने की सूचना है। इस मामले से जुड़े संदिग्धों की धर-पकड़ को लेकर झारखंड के और भी कई जिलों में एटीएस की टीम पहुंची है। मामला जेहादी विचारधारा फैलाने समेत अन्य देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने से जुड़ा हुआ है।
एक-47 खोज रही एटीएस
एटीएस की टीम एके-47 की तलाश भी कर रही है। इसको लेकर भूली ए ब्लॅक में रहने वाले हारून राशिद उर्फ गुड्डू के घर छापेमारी की गई। यहां से एक पेनड्राइव भी जब्त किया गया है। इस छापेमारी में एटीएस के साथ जगुआर के जवानों के अलावा धनबाद थाना, बरवाअड्डा, केंदुआडीह, पुटकी, तेतुलमारी थाना की पुलिस साथ में थी। इसके अलावा एसडीपीओ सिंदरी और डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम भी शामिल थे।
Read Also- Bihar News: 32 की उम्र में 52 संपत्तियों के मालिक हैं तेजस्वी यादव : स्वास्थ्य मंत्री