Home » RANCHI NEWS: NUSRL के स्थापना दिवस पर बोले न्यायमूर्ति, सामाजिक जिम्मेदारी और कानूनी सेवा के क्षेत्र में यूनिवर्सिटी का उल्लेखनीय योगदान

RANCHI NEWS: NUSRL के स्थापना दिवस पर बोले न्यायमूर्ति, सामाजिक जिम्मेदारी और कानूनी सेवा के क्षेत्र में यूनिवर्सिटी का उल्लेखनीय योगदान

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) रांची ने शनिवार को अपना 16वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सह कुलाधिपति न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव ने विश्वविद्यालय की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि एनयूएसआरएल सामाजिक जिम्मेदारी और कानूनी सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहा है। उन्होंने कानूनी शोध और विशेषज्ञता की बढ़ती आवश्यकता पर भी बल दिया।

विश्वविद्यालय की रैंकिंग में सुधार

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ अशोक आर पाटिल ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों, वर्तमान चुनौतियों और भावी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की एनआईआरएफ रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और यह शीर्ष 10 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों की दिशा में अग्रसर है। 

सोलर प्लांट का उद्घाटन

इस मौके पर 200 मेगावाट के नए सोलर पावर प्लांट और एक पावर हाउस का उद्घाटन किया गया। जिससे कुल क्षमता 300 मेगावाट तक पहुंच गई है। समारोह में एनयूएसआरएल और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के बीच शैक्षणिक सहयोग को लेकर एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए। कार्यक्रम में 35 छात्रों और 13 टीमों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया, जबकि 15 छात्रों को मेरिट और खेल छात्रवृत्ति प्रदान की गई। 10 वर्ष से अधिक सेवा देने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को भी सम्मान मिला। पोप फ्रांसिस के निधन पर घोषित राजकीय शोक के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ. जीसु केतन पटनायक ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। 

ये रहे मौजूद

विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद, झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन और रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री मौजूद थे। समारोह में झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, अधिवक्ता, केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, सरला बिरला यूनिवर्सिटी सहित राज्य के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

Related Articles