Home » Garhwa Road Accident : तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकराई, युवक की दर्दनाक मौत, दो घायल

Garhwa Road Accident : तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकराई, युवक की दर्दनाक मौत, दो घायल

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : झारखंड के गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड के रतोही गांव के समीप आज सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हृदयविदारक घटना तब घटी जब उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई।

मृतक की पहचान भंडरिया थाना क्षेत्र के बीजका गांव के रहने वाले 20 वर्षीय राजकुमार सिंह के रूप में हुई है। इस हादसे में राजकुमार के साथ बाइक पर सवार मुनेश्वर सिंह और ललिता कुमारी भी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं, जिनका इलाज फिलहाल रमकंडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव बीजका से रमकंडा की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे रतोही गांव के पास पहुंचे, सड़क पर गुजर रहे किसी अन्य वाहन को साइड देने की कोशिश में बाइक का संतुलन बिगड़ गया। देखते ही देखते बाइक सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहे राजकुमार सिंह को संभलने का भी मौका नहीं मिला और उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है और घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। घायल युवती ललिता कुमारी ने बताया कि बाइक अचानक से अनियंत्रित हो गई और पलक झपकते ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।

इस दुखद घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन से मांग की है कि सड़क सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए और ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। लोगों का कहना है कि सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण जरूरी है ताकि भविष्य में किसी और परिवार को ऐसा असहनीय दर्द न झेलना पड़े।

Related Articles