Home » Jharkhand Former CM Champai Soren : चंपाई सोरेन ने पीएम मोदी के वक्तव्य को बताया ‘नए भारत का दृढ़ निश्चय’ कहा-‘याचना नहीं, अब रण होगा’

Jharkhand Former CM Champai Soren : चंपाई सोरेन ने पीएम मोदी के वक्तव्य को बताया ‘नए भारत का दृढ़ निश्चय’ कहा-‘याचना नहीं, अब रण होगा’

by Anand Mishra
Champai Soren
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन का समर्थन करते हुए इसे “नए भारत का दृढ़ निश्चय” करार दिया है। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में प्रधानमंत्री के संबोधन की सराहना करते हुए कहा कि अब भारत आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगा।  

आतंकवाद पर भारत का सख्त रुख

चंपाई सोरेन ने अपने पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पाकिस्तान से कोई भी बातचीत केवल पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) और आतंकवाद के मुद्दे पर ही होगी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए आतंकवादियों को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने भविष्य में भारत पर हमला करने की कोशिश की, तो उन्हें उनके घरों में घुसकर मारा जाएगा, चाहे सीमाएं बीच में हों या नहीं।

परमाणु ब्लैकमेलिंग और खून-पानी का साथ-साथ न बहना

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी साफ किया कि परमाणु हथियारों के नाम पर भारत को ब्लैकमेल नहीं किया जा सकता है। उन्होंने यह दृढ़ता से कहा कि आतंक और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते, और अब खून और पानी भी एक साथ नहीं बहेंगे। सोरेन ने कहा कि यह कोई खोखली घोषणा नहीं है, बल्कि भारत की नई रणनीतिक सोच है, जिसे पूरी दुनिया ने हाल के दिनों में देखा है। उन्होंने विश्वास जताया कि हमारी सेनाएं देश की सुरक्षा में पूरी तरह सक्षम हैं।  

‘याचना नहीं, अब रण होगा’

चंपाई सोरेन ने अपने पोस्ट के अंत में कहा कि “अब याचना नहीं, रण होगा,” जो भारत के बदलते तेवर और आतंकवाद के खिलाफ उसकी दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री के संबोधन को नए भारत का दृढ़ निश्चय बताते हुए देश की सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

Related Articles