Home » RANCHI NEWS : अब ‘अबुआ ग्रुप’ से रखी जाएगी शहर की सफाई पर नजर, उपायुक्त ने संभाली कमान

RANCHI NEWS : अब ‘अबुआ ग्रुप’ से रखी जाएगी शहर की सफाई पर नजर, उपायुक्त ने संभाली कमान

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के शहरी क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने निगरानी अपने हाथों में ले ली है। इसे लेकर मंजूनाथ भजंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ पिछले दिनों बैठक की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए वार्ड स्तर पर बनी ‘अबुआ ग्रुप’ की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी।

उपायुक्त ने नगर निगम के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सफाई निरीक्षक कार्ययोजना के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें तथा खुले में कचरा फेंके जाने की घटनाओं पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में आमजन की भागीदारी जरूरी है, इसलिए नागरिकों को सफाई के प्रति जागरूक किया जाए।

सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगे

उपायुक्त ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोग प्लास्टिक के कप, प्लेट, कैरी बैग आदि के उपयोग से बचें और कचरा सड़कों पर फेंकने की बजाय डस्टबिन में डालें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि चौक-चौराहों पर ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय की समुचित व्यवस्था हो। इसके साथ ही एनसीसी कैडेट्स की मदद से स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अबुआ ग्रुप के माध्यम से आने वाली सफाई से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए तथा अधिक से अधिक नागरिकों को इस ग्रुप से जोड़ा जाए, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था और बेहतर हो सके।

 

Related Articles