Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो स्थित ज़ाकिरनगर कब्रिस्तान में गुरुवार को उस वक़्त अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला के जनाज़े में उसका पति पुलिस बोर्ड लगी टाटा सुमो से पहुंच गया। यह मामला आज़ादनगर थाना क्षेत्र का है, जहां 30 वर्षीय तमन्ना परवीन की बीमारी से मौत हो गई थी। लेकिन जनाज़े के दौरान अचानक पहुंचे पति मोहम्मद वसीम और उसके भाई ने ऐसा बवाल खड़ा कर दिया कि मौके पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
परिजनों का आरोप है कि तमन्ना जब टीबी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी, तब वसीम ने उसे मायके भेज दिया था और इलाज में कोई सहयोग नहीं किया। ना ही कभी हालचाल पूछा। महिला के परिजन पहले ही मानगो थाना में वसीम के खिलाफ घरेलू हिंसा और दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज करा चुके हैं।
गुरुवार को जब जनाज़े की अंतिम रस्म ज़ाकिरनगर कब्रिस्तान में अदा की जा रही थी, उसी दौरान वसीम अपने भाई के साथ पुलिस का बोर्ड लगी एक टाटा सुमो से वहां पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसका भाई शराब के नशे में था और ज़िद कर रहा था कि महिला का चेहरा फिर से दिखाया जाए, जो कि इस्लामिक रीति-रिवाजों के खिलाफ है।इस ज़िद से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने दोनों भाइयों को कब्रिस्तान से बाहर खदेड़ा और उनकी गाड़ी पर पथराव भी किया। माहौल बिगड़ता देख जनाज़े की रस्में जल्दबाज़ी में पूरी की गईं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वसीम ने बीमारी में पत्नी का साथ नहीं दिया, और अब उसकी मौत के बाद वह सिर्फ दिखावे के लिए आया था। लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि जिस टाटा सुमो पर ‘पुलिस’ का बोर्ड लगा था, क्या वह पुलिस वाहन था या केवल प्रभाव जमाने के लिए बोर्ड का इस्तेमाल किया गया?
घटना की जानकारी मिलते ही आज़ादनगर थाना की टाइगर मोबाइल टीम मौके पर पहुंची और वसीम तथा उसके भाई को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और यह देखा जा रहा है कि वाहन वाकई पुलिस से जुड़ा है या नहीं।