Jamshedpur : झारखंड में जमीन विवाद के बढ़ते मामलों को हल करने के लिए झारखंड राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने एक नया आदेश जारी किया है। प्रदेश के सभी अंचल अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि अब वह प्रतिदिन अपने कार्यालय में एक घंटे जनता की शिकायत सुनेंगे। यह शिकायत दोपहर को एक बजे से दो बजे तक सुनी जाएगी। इस दौरान सीओ म्युटेशन, जमीन विवाद, जमीन की मापी, पारिवारिक बंटवारा आदि के मामले देखेंगे। इस संबंध में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के विशेष सचिव शशिप्रकाश झा ने आदेश जारी कर दिया है।
राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के विशेष सचिव ने आदेश दिया है कि डीसी अंचल अधिकारी की निगरानी करें। यह देखें कि वह प्रतिदिन अपने चैंबर में दोपहर एक बजे से दो बजे तक जनता की शिकायत सुनते हैं या नहीं। अगर सीओ ऐसा नहीं करते हैं और दफ्तर से गायब रहते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि हर मंगलवार को अंचल अधिकारी जनता की शिकायत सुनने के लिए उपलब्ध रहते हैं। मगर, यह पर्याप्त नहीं है। इसी वजह से विभाग ने शिकायत सुनने की प्रक्रिया को प्रतिदिन कर दिया है। क्योंकि, विभाग को शिकायत मिलती रहती थी कि लोग अपनी समस्या के समाधान के लिए अंचल कार्यालय आते थे मगर, सीओ के उपलब्ध नहीं होने की वजह से वह मायूस वापस चले जाते थे। इसीलिए यह आदेश जारी किया गया है।
अंचल कार्यालय में लगेगी होर्डिंग
विभाग के आदेश के अनुसार सभी अंचल अधिकारियों को इस संबंध में अपने कार्यालय परिसर में एक होर्डिंग लगानी होगी। इसमें इस बात की जानकारी दी जाएगी कि अंचल अधिकारी अपने कार्यालय में दोपहर बाद एक बजे से दो बजे तक प्रतिदिन उपलब्ध हैं। लोग किसी भी दिन आकर उनसे मिल कर अपनी शिकायत से अवगत करा सकते हैं।