RANCHI (JHARKHAND): झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 30 जून को हूल दिवस के अवसर पर भव्य हूल पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस पदयात्रा की शुरुआत 28 जून से होगी और समापन 30 जून को भोगनाडीह में शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो एवं अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया जाएगा। इस पदयात्रा को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार सोशल मीडिया विभाग की एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ने की। बैठक में सोशल मीडिया प्रचार की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई और पदयात्रा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला स्तर पर एक प्रचार समिति गठित करने पर सहमति बनी।
सोशल मीडिया के स्टेट को-ऑर्डिनेटर नलिन मिश्रा और प्रशांत पांडे ने तकनीकी दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर सभी जिलों के नवनियुक्त सोशल मीडिया अध्यक्ष भी उपस्थित थे। इनमें जगदीश चंद्र महतो, नेहाल अख्तर, सुनीता गोप, अमित कुमार पांडे, वसीम अहमद, देवेंद्र पासवान, कमलेश महतो, रवि कच्छप, राजेश ठाकुर, इफ्तेखार अंसारी, प्रकाश महतो सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता शामिल रहे। इस बैठक के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि हूल दिवस की ऐतिहासिक महत्ता और शहीदों की कुर्बानी की गाथा अधिक से अधिक लोगों तक डिजिटल माध्यम से पहुंचे।