चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला के समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय समिति की बैठक हुई। इसमें परियोजना निदेशक, आईटीडीए जयदीप तिग्गा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 एवं 2025-26 में कुल 11 विद्यालयों में नामांकन के लिए 1671 छात्र-छात्राओं का आवेदन मिला है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यालयों में फर्नीचर, बर्तन-उपस्कर एवं सामग्री की आपूर्ति के लिए 25 जून को निविदा आमंत्रण का विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा।
उपायुक्त ने सभी एकलव्य विद्यालयों में गेस्ट फैकल्टी (घंटी आधारित, पूर्णकालिक विभागीय आदेश अनुसार) विषयवार शिक्षकों की बहाली से संबंधित प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। परियोजना निदेशक व जिला शिक्षा पदाधिकारी को वर्तमान में मॉडल विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को उसी पोषक क्षेत्र के विद्यालयों से टैग करने का भी निर्देश दिया।
चतुर्थ वर्ग के लिए जेएसएलपीएस के माध्यम से ग्रामसभा द्वारा अस्थायी रसोइया, चौकीदार एवं झाड़ूदार पद के लिए 75 मानव शक्ति उपलब्ध कराने से संबंधित प्रतिवेदन की भी समीक्षा हुई। बैठक में सहायक समाहर्ता सिद्धांत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज, चिकित्सा पदाधिकारी, प्राचार्य, एकलव्य विद्यालय के शिक्षक आदि भी उपस्थित थे।