Jamshedpur PM Avas Yojna: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बिरसानगर किफायती आवासीय परियोजना के लाभुकों को समय पर गृह ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC) कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने की।
बैठक में आवास योजना के तकनीकी कोषांग से टाउन प्लानर आलोक नारायण, एमआईएस विशेषज्ञ रितेश राज एवं स्मिता शामिल हुए। साथ ही ICICI बैंक बिस्टुपुर, केनरा बैंक बारीडीह, केनरा बैंक बिस्टुपुर और केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक भी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान उप नगर आयुक्त ने बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि गृह ऋण स्वीकृति में हो रही देरी पर तुरंत संज्ञान लें और लंबित फाइलों का 30 दिनों के भीतर निपटारा करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि आवास निर्माण के लिए लाभुकों को समय पर वित्तीय सहायता मिलनी चाहिए, ताकि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का उद्देश्य सफल हो सके।
यह बैठक योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और लाभार्थियों को समयबद्ध सहायता दिलाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है। नगर प्रशासन की सक्रियता से उम्मीद जताई जा रही है कि परियोजना से जुड़े लाभुकों को अब जल्दी राहत मिलेगी।
माना जा रहा है कि बैंक यह समझ रहे हैं कि लाभुक किस्त जमा नहीं कर पाएंगे। उनका पैसा फंस जाएगा। इसी वजह से बैंक लोन देने में कोताही बरत रहे हैं।
Read also – Jamshedpur Flood Alert : जमशेदपुर में बाढ़ का खतरा गहराया, पुलिस अलर्ट मोड में, गोताखोर किए गए तैनात