Home » सावन की दूसरी सोमवारी पर जमशेदपुर में बही शिव भक्ति की गंगा, रितेश पांडेय और सिद्धि पाठक के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

सावन की दूसरी सोमवारी पर जमशेदपुर में बही शिव भक्ति की गंगा, रितेश पांडेय और सिद्धि पाठक के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

भजन संध्या के दौरान लगभग 35,000 श्रद्धालुओं के लिए महाभंडारा का आयोजन किया गया। सभी ने भोग प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

by Reeta Rai Sagar
Devotees dancing to Ritesh Pandey and Siddhi Pathak’s devotional songs in Jamshedpur on the second Monday of Sawan.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand): सावन की दूसरी सोमवारी पर जमशेदपुर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्री नीलकंठ महादेव संघ के तत्वावधान में एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में आयोजित नौवीं भजन संध्या में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

सिद्धि पाठक ने गंगा आरती से खोला भजन संध्या का द्वार

बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच जब मंच पर प्रसिद्ध भजन गायिका सिद्धि पाठक ने “गंगा जी नहइबो…” और “ना हमसे भंगिया पिसाई ए गणेश के पापा, नैहर जात बानी…” जैसे भजनों की प्रस्तुति दी, तो पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो गया।

उनके स्वर ने श्रद्धालुओं को शिव भक्ति में डुबो दिया। इस दौरान गीतकार पूर्व आर आर पंकज ने भी मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी।

रितेश पांडेय के भजनों पर झूमे भक्त

भजन संध्या का मुख्य आकर्षण रहे भोजपुरी स्टार और भजन गायक रितेश पांडेय।
जैसे ही वे मंच पर हल्की गुलाबी शेरवानी में आए और “हर हर महादेव”, “जय भवानी”, “जय श्री महाकाल” का उद्घोष किया, पूरा मैदान शिवमय हो गया।

उन्होंने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी— “विश्वास कर तू मैया पे, उहे पार लगइहें नैया के…”, “तीनों लोकों के स्वामी, महादेव से बड़ा कोई देव नहीं…”, “हम हईं इहां नौकर बाबा तोहार…”, “भांग तनी पीस द ए गौरा, सिलौटी पर घीस द ए गौरा…” समेत अन्य भजनों पर देर रात तक श्रद्धालु झूमते रहे और भक्ति में लीन दिखे।

22 फीट की बाबा बर्फानी प्रतिमा और महाभंडारा रहा आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम में 22 फीट ऊंची बाबा बर्फानी की भव्य प्रतिमा और डमरू पकड़े शिवा भुजा की विशाल आकृति ने श्रद्धालुओं को शिव के साक्षात दर्शन जैसा अनुभव कराया।

भजन संध्या के दौरान लगभग 35,000 श्रद्धालुओं के लिए महाभंडारा का आयोजन किया गया। सभी ने भोग प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

गणमान्य लोगों ने किया शिव भक्ति का रसपान

इस अवसर पर शहर की कई जानी-मानी हस्तियां उपस्थित थीं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा महतो, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, पूर्व क्रिकेटर सौरभ तिवारी, क्रिकेट खिलाड़ी मधुसूदन तंतुबाई, समाजसेवी हरि सिंह राजपूत, ललित महतो, गुंजन यादव, विनोद सिंह समेत कई सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।

संघ के कार्यकर्ताओं की की रही सराहनीय भूमिका

इस आयोजन में श्री नीलकंठ महादेव संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सराहनीय भूमिका रही। इनमें अध्यक्ष पंकज कुमार, सचिव अरविंद कुमार, सक्रिय सदस्य बालकृष्ण प्रसाद, जितेन्द्र प्रसाद, अजीत कुमार, रणवीर मंडल, राजेश कुमार सिंह, मुनीम सिंह, राज सिंह, रवि शंकर सिंह, विकास कुमार, राजू सानन, जयपाल भगत, गौरव सिंह, संतोष शर्मा, मनोज कुमार, विश्वजीत राय एवं अन्य शामिल थे।

शिवभक्ति की अविस्मरणीय रात

जमशेदपुरवासियों ने इस भजन संध्या को न केवल भक्ति की दृष्टि से बल्कि आध्यात्मिक चेतना के उत्सव के रूप में भी यादगार बना लिया।

Also Read: http://Sawan Monday Jalabhishek : ‘बोल बम’ के जयकारे से गुंजायमान हुआ बासुकीनाथ धाम, उमड़े हजारों कांवरिया

Related Articles

Leave a Comment