Home » Palamu News : पलामू में आकाशीय बिजली का कहर: महिला सहित तीन की मौत, कई घायल

Palamu News : पलामू में आकाशीय बिजली का कहर: महिला सहित तीन की मौत, कई घायल

Palamu Lightning Deaths : इन घटनाओं में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) में चल रहा है।

by Anand Mishra
Lightning strike kills three people in Palamu, Jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार का दिन आकाशीय बिजली के कहर बनकर टूटा। पांकी, सतबरवा और लेस्लीगंज थाना क्षेत्रों में अलग-अलग घटनाओं में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दुखद बात यह है कि तीनों ही मृतक घटना के वक्त खेत में मजदूरी कर रहे थे। इन घटनाओं में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) में चल रहा है। पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है।

सतबरवा में विफन मोची की मौत

पहली घटना सतबरवा थाना क्षेत्र के ठेमा गांव की है, जहाँ विफन मोची (45 वर्ष) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। विफन अपने पिता कल्टू मोची के खेत में धानरोपणी के लिए खेत तैयार कर रहा था। इसी दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और भीषण वज्रपात हुआ, जिससे विफन बुरी तरह जख्मी हो गया। परिजन उसे तत्काल तुंबागड़ा अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वज्रपात से विफन का पीठ का हिस्सा बुरी तरह जल गया था। मृतक के तीन छोटे बच्चे हैं, जबकि उनके पिता दोनों आंखों से लाचार हैं। परिजनों ने अंचलाधिकारी और सतबरवा थाना पुलिस को मामले की सूचना दी।

लेस्लीगंज में धनरोपणी कर रही महिला ने गंवाई जान

दूसरी घटना लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के चौरा गांव में हुई, जहाँ आकाशीय बिजली गिरने से पूर्णि देवी (50 वर्ष), पत्नी आशीष भुइयां, की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में संगीता देवी (30 वर्ष), पत्नी मनोज भुइयां, गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह घटना तब हुई जब दोनों महिलाएं खेत में धान की रोपाई कर रही थीं।

घटना के तुरंत बाद, दोनों महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीलांबर-पीतांबरपुर लाया गया। वहाँ डॉक्टर अंजय कुमार ने प्राथमिक इलाज के बाद संगीता देवी को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच रेफर कर दिया, जहाँ उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मृतका पूर्णि देवी के परिवार में तीन पुत्र और एक पुत्री हैं। उनके पति मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। लेस्लीगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है।

पांकी में खेत में काम कर रहे मजदूर की मौत

तीसरी घटना पांकी प्रखंड के सगालीम पंचायत के करीवा पत्थर गांव की है, जहाँ मुरारी भुइयां (पिता विरेंद्र भुइयां) की वज्रपात से मौत हो गई। मुरारी भुइयां परसिया गांव निवासी आर्यन कुमार के खेत में (लक्षण बाण आहर के निकट) मजदूरी कर रहा था। अचानक बारिश के साथ ही खेत में आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे मुरारी भुइयां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि, उनके साथ काम कर रहे चलीतर भुइयां और सुरेंद्र प्रजापति बाल-बाल बच गए।

घटना की सूचना मिलते ही सगालीम पंचायत के मुखिया सुनील कुमार प्रजापति ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और पांकी थाना पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। पांकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मुखिया सुनील ने तत्काल मृतक के परिजनों को चावल मुहैया कराया और बताया कि उन्हें आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख रुपये मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

Read Also: रघुवर दास को मानद उपाधि पर झारखंड में सियासी बवाल, JMM ने बताया ‘राजनीतिक सौदेबाज़ी’

Related Articles

Leave a Comment