जामताड़ा: जिले के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर (Khatu Shyam Mandir Robbery) में शुक्रवार की देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर करीब 10 से 15 लाख रुपये की चांदी की सामग्री और नकद राशि चोरी कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और भक्तों में गहरा आक्रोश है।
Jamtara Crime News : चांदी का मुकुट और दान पेटी का पैसा गायब
खाटू श्याम मंदिर एनएच-419 पर स्थित है। शुक्रवार रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर भगवान खाटू श्याम का चांदी का मुकुट, दान पेटी का नकद और अन्य चांदी की वस्तुएं चुरा लीं। शनिवार सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला और सारा सामान गायब था। तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और भक्तों को दी गई।
Khatu Shyam Mandir Robbery : एसपी और फॉरेंसिक टीम ने की जांच
सूचना मिलते ही जामताड़ा एसपी राजकुमार मेहता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद विकास लगोरी और फॉरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंची। एसपी ने पूरे मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और कई साक्ष्य जुटाए। उन्होंने कहा कि एसआईटी टीम का गठन किया गया है और इस चोरी का जल्द खुलासा होगा।
Jamtara Crime News : भक्तों में रोष, आंदोलन की चेतावनी
खाटू श्याम मंदिर में चोरी की खबर से भक्तों में गुस्सा है। बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में जुट गए और प्रशासन से चोरी का जल्द खुलासा कर चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की। भक्तों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
Khatu Shyam Mandir Robbery : पहले भी हो चुकी है मंदिर में चोरी की घटना
गौरतलब है कि इससे पहले जामताड़ा के दादी रानी सती मंदिर में भी चोरी की घटना हुई थी, लेकिन पुलिस आज तक उस मामले का उद्भेदन नहीं कर पाई है।