Home » RANCHI NEWS: नामकुम विद्युत सब स्टेशन में डकैती का खुलासा, मास्टरमाइंड समेत 9 गिरफ्तार

RANCHI NEWS: नामकुम विद्युत सब स्टेशन में डकैती का खुलासा, मास्टरमाइंड समेत 9 गिरफ्तार

by Vivek Sharma
डकैती में शामिल अपराधी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: नामकुम थाना क्षेत्र स्थित विद्युत सब स्टेशन में कर्मियों और सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर डकैती करने वाले गिरोह का रांची पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। डकैती की इस घटना को अंजाम देने वाले 11 अपराधियों में से 9 को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। रांची के डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में एक एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस हाई-प्रोफाइल मामले का खुलासा किया। गिरफ्तार अपराधियों में दिनेश लोहरा उर्फ दिनेश करमाली, राजेश कुमार सिंह उर्फ भोला, शाहिद अंसारी उर्फ जटला, ललन कुमार भुइंया, जीतु सिंह, फुरकान मल्लिक, बिरेन्द्र बेदिया, दीपक कुमार सोनी और जितेन्द्र कुमार शामिल हैं।

दिनेश था मास्टरमाइंड

जांच में सामने आया कि गिरोह का मास्टरमाइंड दिनेश लोहरा है, जो लातेहार का रहने वाला है। वर्तमान में डोरंडा के बड़ा घाघरा में रह रहा था। दिनेश ने स्वीकार किया कि उसने 10 साथियों के साथ मिलकर डकैती की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। चोरी का सामान पुंदाग और अरगोड़ा के कबाड़ी दुकानों में बेचा गया।

आटो से करते थे ढुलाई

पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त ऑटो, कटर मशीन, मोबाइल और डकैती में लूटा गया सामान बरामद किया है। कबाड़ी दीपक सोनी ने यह सामान पटना में बेचकर चार लाख रुपये अपने अकाउंट में मंगवाए थे।

महंगे वाहनों से करता था चोरी

ओरमांझी में पावर ग्रिड से वायर चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य भी गिरफ्तार किए गए हैं। यह गिरोह दुर्गापुर से रांची आकर महंगे वाहनों का उपयोग कर चोरी को अंजाम देता था। पुलिस ने इनके पास से एक स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त किया है।

READ ALSO: RANCHI RIMS: डायरेक्टर का आदेश नहीं मान रहे रिम्स के डॉक्टर, ब्रांडेड दवा लिखने वालों पर होगी कार्रवाई

Related Articles

Leave a Comment