RANCHI : सावन की तीसरी सोमवारी पर ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालु ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारों के साथ बाबा के दरबार में पहुंचे। भक्तों ने गंगाजल, दूध और बेलपत्र से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। सावन में इसबार चार सोमवारी हैं। ऐसा लोगों का मानना है कि भगवान शिव की पूजा करने से सभी बाधाएं दूर होती हैं और मनोकामना पूर्ण होती हैं।

पुलिस और मेडिकल टीम तैनात
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम किए है। मंदिर परिसर के साथ-साथ आसपास की जुड़ने वाली सड़कों पर भी पुलिस बल, मेडिकल टीम और सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है। महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग लेन बनाया गया है, जबकि बुजुर्गों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

अरघा सिस्टम से चढ़ाया जल
हर उम्र के लोग पहाड़ी मंदिर जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। कुछ श्रद्धालु कांवर लेकर आए, तो कुछ ने पैदल यात्रा कर बाबा का दर्शन किया। मंदिर परिसर में विशेष पूजन, रुद्राभिषेक और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। वहीं मुख्य मंदिर में अरघा सिस्टम से लोग जल चढ़ाते दिखे। श्रद्धालुओं ने बताया कि तीसरी सोमवारी को बाबा के दर्शन करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। परिवार की परंपरा भी है कि पहाड़ी मंदिर में आकर जल चढ़ाना है। मंदिर समिति के अनुसार हर सोमवारी को हजारों श्रद्धालु आ रहे हैं, लेकिन तीसरी सोमवारी पर सबसे अधिक भीड़ उमड़ी है।
