Home » Chaibasa News: चाईबासा-चक्रधरपुर में ट्रिपल टेस्ट सर्वे की समीक्षा, पिछड़ा वर्ग आयोग ने लिया जायजा

Chaibasa News: चाईबासा-चक्रधरपुर में ट्रिपल टेस्ट सर्वे की समीक्षा, पिछड़ा वर्ग आयोग ने लिया जायजा

भ्रमण के दौरान आयोग के सदस्यों ने करीब 15 परिवारों से सीधे बात की और वोटर कार्ड के आधार पर जानकारी जुटाई।

by Reeta Rai Sagar
OBC Commission reviews Triple Test Survey in Chaibasa-Chakradharpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa News: राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा और चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्रों में ट्रिपल टेस्ट सर्वे की समीक्षा करते हुए घर-घर जाकर जानकारी एकत्र की। आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव, सदस्य नंदकिशोर मेहता और लक्ष्मण यादव ने चाईबासा नगर परिषद के वार्ड संख्या 4, 6, 8 और 11 तथा चक्रधरपुर के वार्ड संख्या 2, 4 और 21 का दौरा किया।

15 घरों में की गई जानकारी की जांच

भ्रमण के दौरान आयोग के सदस्यों ने करीब 15 परिवारों से सीधे बात की और वोटर कार्ड के आधार पर जानकारी जुटाई। मतदाताओं की संख्या, जातीय श्रेणी, मतदान केंद्र की स्थिति और वोटर आईडी नंबर के आधार पर पोर्टल पर रीयल टाइम सत्यापन भी किया गया।

ट्रिपल टेस्ट रिपोर्ट की समीक्षा के तहत की गई कार्रवाई

यह पूरा सर्वेक्षण नगर निकायों में पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने की पात्रता तय करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। आयोग ने इस दौरान जिले में पूर्व में किए गए डोर-टू-डोर ट्रिपल टेस्ट सर्वे की रिपोर्ट की समीक्षा की। साथ ही सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक स्थिति से संबंधित आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए आरक्षण की उपयुक्तता पर विमर्श किया।

Also Read: चाईबासा में फर्जी JE बनकर की 2.70 लाख की ठगी, न्यायालय ने सुनाई 4 साल की सजा

Related Articles

Leave a Comment