Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड के जमशेदपुर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल होने जा रही है। जिले में एकलव्य विद्यालयों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इन विद्यालयों में शिक्षकों के चयन के लिए आगामी 3 अगस्त को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य 15 अगस्त को जिले में एक साथ चार नए एकलव्य विद्यालयों को खोलने की योजना को साकार करना है।
परीक्षा केंद्रों और परिणाम की तिथि घोषित
परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह परीक्षा शहर के तीन प्रमुख केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा केंद्र हैं: आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय, सीतारामडेरा; सेंट्रल करीमिया उच्च विद्यालय, साकची; और राजस्थान विद्या मंदिर, साकची।
एडमिट कार्ड का वितरण शुरू
परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को आज (31 जुलाई, 2025) से लेकर 2 अगस्त की शाम 5 बजे तक अपना एडमिट कार्ड आईटीडीए (ITDA) कार्यालय से प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है। संबंधित अधिकारियों ने बताया है कि परीक्षा के परिणाम 10 अगस्त तक जारी कर दिए जाएंगे, ताकि 15 अगस्त को नए विद्यालयों के उद्घाटन के साथ ही चयनित शिक्षक अपनी सेवाएं देना शुरू कर सकें। यह पहल जिले में शिक्षा के स्तर को सुधारने और आदिवासी बहुल क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
Also Read : साईकॉम फेस्ट 2025 : डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल में 19 स्कूलों के बीच होगी ज्ञान, नवाचार और क्रिएटिविटी की जंग