Jamshedpur News : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के बिष्टुपुर डायग्नल रोड स्थित पंचभवन में 10 जुलाई की रात चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने चोरी के इस मामले का खुलासा कर दिया है। इस केस में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में जुगसलाई के बलदेव बस्ती का रहने वाला रोहित साव उर्फ लल्ला, बागबेड़ा कॉलोनी का रहने वाला अमन कुमार उर्फ राहुल, बागबेड़ा के ही गाड़ाबासा का रहने वाला आकाश पात्रो उर्फ एजे और एग्रिको में शिव सिंह बागान का रहने वाला रजनीश लाल शामिल हैं।
एसएसपी ऑफिस सभागार में शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर एसएसपी पीयुष पांडेय ने बताया कि अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर आलमारी में रखे कीमती सोने व चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली थी। इन आभूषणों की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में घर के मालिक ने बिष्टुपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, इस पर थाना में केस दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम (SIT) का गठन किया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर तकनीकी साक्ष्य और खुफिया सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई शुरू की। अनुसंधान में पांच अपराधियों की पहचान कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह सामान हुआ बरामद
पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी के चांदी के 15 सिक्के, सोने की 3 टूटी चूड़ियां जिन पर हीरे का नग जड़ा है, चोरी के गहनों को बेचकर प्राप्त ₹31,500 नकद और 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों में तीन शातिर अपराधी हैं। यह लोग इलेक्ट्रानिक्स का सामान चोरी करते थे। मगर, जब बिष्टुपुर में चोरी करने की नीयत से घर में घुसे तो वहां इन्हें आलमारी की चाबी हाथ लग गई। इसके बाद आरोपियों ने आलमारी खोली तो उसमें सोने व चांदी के जेवरात दिख गए। इन जेवरातों को पार करने के बाद आरेापियों ने इन्हें बेच दिया था। मानगो में आरोपी रजनीश लाल की आभूषण की दुकान है। चोरी का माल वहीं बेचा जाता था। एसएसपी ने बताया कि घर के लोग गलती से कहीं एक स्लाइडर बंद करना भूल गए थे। चोर वहीं से अंदर घुसे थे।
आरोपियों का है अपराधिक इतिहास
प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी पीयुष पांडेय ने बताया है कि इस मामले में पकड़े गए अमन उर्फ राहुल पर पूर्व में 10 कांड दर्ज हैं। इसी तरह, रोहित उर्फ लल्ला व विकास उर्फ अंडा बच्चा पर 2-2 मामले दर्ज हैं। जबकि, रजनीश लाल पर 1 कांड दर्ज है। इस बड़ी चोरी के खुलासे से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और शहर में अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर चोरी के अन्य मामलों में भी कड़ी निगरानी रख रही है।