Home » Ranchi Breaking News : रामदास सोरेन की अनुपस्थिति में सुदिव्य कुमार सोनू को सौंपा गया शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, दीपक बिरुआ को मिला निबंधन

Ranchi Breaking News : रामदास सोरेन की अनुपस्थिति में सुदिव्य कुमार सोनू को सौंपा गया शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, दीपक बिरुआ को मिला निबंधन

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi News : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत गंभीर है। दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है। उनकी अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग दिया है। रामदास सोरेन की अनुपस्थिति में सुदिव्य कुमार सोनू शिक्षा मंत्री बनाए गए हैं। जबकि, अन्य विभाग दीपक बिरुवा को दिए गए हैं। दीपक बिरुवा को निबंधन विभाग, विधि विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी व ई गवर्नेंस विभाग भी दिया गया है।

मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के संयुक्त सचिव अखलेश कुमार सिन्हा ने राज्यपाल के आदेश से अधिसूचना जारी कर दी है। आदेश में कहा गया है कि झारखंड विधानसभा का तीसरा मानसून सत्र चल रहा है। ऐसे में रामदास सोरेन स्वास्थ्य संबंधी कारणों से अनुपस्थित हैं और उनकी अनुपस्थिति की अवधि में संबंधित प्रश्न, ध्यान आकर्षण, निवेदन याचिका, विधेयक आदि सभी प्रकार की विधि सूचनाओं का उत्तर देने और अन्य विधायी कार्यों के लिए इन विभागों के कार्य के लिए भी प्राधिकृत किया जाता है।

इस आदेश के अनुसार सुदिव्य कुमार सोनू को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और दीपक बिरुवा को निबंधन, विधि, सूचना एवं जनसंपर्क और सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेंस विभाग दिए गए हैं। रामदास सोरेन की अनुपस्थिति में यह दोनों मंत्री इन संबंधित विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Related Articles

Leave a Comment