Home » Shibu Soren Tribute : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान में डीसी ऑफिस में शोकसभा, उपायुक्त समेत अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

Shibu Soren Tribute : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान में डीसी ऑफिस में शोकसभा, उपायुक्त समेत अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

सभी प्रखंड कार्यालयों में दी गई श्रद्धांजलि, शोक में डूबा पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur dc office shibu soren (1)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : झारखंड आंदोलन के जननायक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को डीसी ऑफिस सभागार में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त, अपर उपायुक्त समेत सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मियों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी।

शोकसभा में उपस्थित सभी अधिकारियों ने दिशोम गुरु की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा—

“श्री शिबू सोरेन जी का निधन झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने आदिवासी समाज, किसानों और मजदूरों के अधिकारों के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष किया। उनका योगदान हमारी स्मृतियों में हमेशा जीवित रहेगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।”

इसी क्रम में जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों में भी शोकसभाएं आयोजित की गईं, जहां संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

झारखंड के राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्य में दिशोम गुरु का योगदान ऐतिहासिक रहा है। उनका जीवन संघर्ष की मिसाल और जनसेवा का प्रतीक रहा। उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।

Read also Shibu Soren : दिसोम गुरु की बदौलत राष्ट्रीय क्षितिज तक पहुंची दुमका की राजनीति

Related Articles

Leave a Comment