Jamshedpur News : झारखंड आंदोलन के जननायक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को डीसी ऑफिस सभागार में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त, अपर उपायुक्त समेत सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मियों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी।
शोकसभा में उपस्थित सभी अधिकारियों ने दिशोम गुरु की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा—
“श्री शिबू सोरेन जी का निधन झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने आदिवासी समाज, किसानों और मजदूरों के अधिकारों के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष किया। उनका योगदान हमारी स्मृतियों में हमेशा जीवित रहेगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।”
इसी क्रम में जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों में भी शोकसभाएं आयोजित की गईं, जहां संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
झारखंड के राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्य में दिशोम गुरु का योगदान ऐतिहासिक रहा है। उनका जीवन संघर्ष की मिसाल और जनसेवा का प्रतीक रहा। उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।
मुजतबा हैदर रिज़वी को पत्रकारिता का 25 साल का अनुभव है। उन्होंने अमर उजाला प्रयागराज से पत्रकारिता की शुरूआत की थी। फिर प्रतापगढ़ हिंदुस्तान में भी रहे। बाद में जमशेदपुर व रांची में दैनिक जागरण में काम किया। इसके बाद लगातार न्यूज़ मीडिया, न्यूज़ 11 भारत डिजिटल और फिफ्थ पिलर डिजिटल में काम किया है।