Ranchi News : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद रहे दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर राज्य सरकार ने तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। यह शोक अवधि 4 अगस्त से 6 अगस्त तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान राज्य में सभी सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
इस संबंध में राज्य सरकार की तरफ से सोमवार को आदेश जारी कर दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इन तीन दिनों तक झारखंड के उन सभी सरकारी भवनों पर, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, वहां ध्वज आधे झुके रहेंगे। साथ ही, इस अवधि में किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा।
सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि दिवंगत नेता के सम्मान में 4 अगस्त और 5 अगस्त को झारखंड सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे। इस संबंध में समन्वय विभाग की ओर से संयुक्त सचिव अखलेश कुमार सिन्हा द्वारा सभी अपर मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशक, सचिवों, प्रमंडलीय आयुक्तों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को आदेश भेजा गया है।
इस पत्र में राज्यपाल और मुख्यमंत्री कार्यालय, झारखंड लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, सूचना एवं जन संपर्क विभाग समेत सभी संबद्ध इकाइयों को भी सूचित किया गया है। इसके अतिरिक्त कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग को निर्देश दिया गया है कि 4 और 5 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालयों को बंद रखने के लिए आवश्यक आदेश निर्गत करें। शिबू सोरेन का निधन सोमवार को नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में हुआ। उनके निधन से झारखंड की राजनीति में एक युग का अंत हो गया है।