Home » Jamshedpur News: जमशेदपुर में सरेशाम फायरिंग, RJD नेता के बेटे को मारी गोली, हालत गंभीर

Jamshedpur News: जमशेदपुर में सरेशाम फायरिंग, RJD नेता के बेटे को मारी गोली, हालत गंभीर

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News: परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह में मंगलवार की शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने आरजेडी नेता कन्हैया यादव के बेटे रवि यादव पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घटना शशि यादव के घर के सामने हुई, जहां रवि खड़ा था। हमलावरों ने बिना किसी चेतावनी के फायरिंग शुरू कर दी और देखते ही देखते इलाके में दहशत फैल गई।

मुंह में लगी गोली, हालत गंभीर

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने करीब 9 राउंड फायरिंग की जिसमें से 4 खोखा पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया है। रवि के मुंह में गोली लगने की बात सामने आ रही है। गोली लगते ही वह मौके पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए रवि को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे टीएमएच (Tata Main Hospital) रेफर कर दिया गया। फिलहाल वह पुलिस सुरक्षा में भर्ती है।

रवि यादव का विवादित इतिहास

गौरतलब है कि रवि यादव का नाम पिछले कुछ महीनों में कई आपराधिक घटनाओं से जुड़ चुका है। हाल ही में वह मनसा मंदिर के पास रिंकू खान के घर में घुसकर की गई मारपीट के मामले में जेल जा चुका है। इसके अलावा साकची गुरुद्वारा रोड पर प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हुए झगड़े में रवि का हथियार लहराते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

पुलिस जांच में जुटी, CCTV खंगाले जा रहे

घटना की सूचना मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने जल्द खुलासा करने का दावा किया है।

स्थानीय लोग दहशत में, कानून-व्यवस्था पर सवाल

इस घटना के बाद एक बार फिर परसुडीह इलाके में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के महीनों में इलाके में अपराध का ग्राफ बढ़ा है और पुलिस का डर खत्म होता दिख रहा है। लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।


Related Articles

Leave a Comment