Home » Baba Baidyanath Dham : देवघर में अब तक 53.91 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

Baba Baidyanath Dham : देवघर में अब तक 53.91 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

by Rakesh Pandey
Baba Baidyanath Dham
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Baba Baidyanath Dham : रांची : झारखंड स्थित देवघर के विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम (Baba Baidyanath Dham) में श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब लगातार उमड़ रहा है। सावन खत्म होने में अब दो दिन बाकी है। शुक्रवार तड़के 04:09 बजे से मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया। सभी श्रद्धालुओं को बीएड कॉलेज से तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स होते हुए जिला प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा के बीच जलार्पण कराया जा रहा है। सभी कांवरिए कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए जलार्पण कर रहे है।

Baba Baidyanath Dham : जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ा

कांवरिए सुल्तानगंज से जल लेकर 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचकर जलार्पण करते हैं। जिला प्रशासन के अनुसार सावन मेला में अब तक कुल 53 लाख 91 हजार 871 से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जर्लापण किया है। देश के हर कोने और विदेश से भी भक्त भोलेनाथ को जलार्पण करने आ रहे हैं।

Baba Baidyanath Dham : DC और SP ने रूट लाइन का जायजा लिया

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक अजित पीटर डुंगडुंग मंदिर परिसर और रूट लाइन का जायजा ले रहे हैं। एसपी ने बताया कि मंदिर और मेला क्षेत्र में कुल 564 मजिस्ट्रेट और 9650 पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही सीआरपीएफ की चार कंपनी, दो एसपी, एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि मेला में 101 स्थानों पर श्रद्धालुओं के आवासन की व्यवस्था की गयी है। मेला में कुल 81चिकित्सकों और पारा 449 मेडिकल स्टाफ को लगाया गया है। श्रद्धालुओं के लिए 50 एम्बुलेंस लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक मंदिर को 7,36,44,295 रूपये आय के रूप में प्राप्त हुए हैं। मंदिर और मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए 765 सीसीटी कैमरा, 200 एआई कैमरा और 10 ड्रॉन कैमरा कार्यरत हैं। वहीं, इस श्रावणी मेला में ऑनलाईन चैट बोर्ड क्यूआर कोड से प्राप्त 782 शिकायतों का निष्पादन किया गया।

Read Also- Baba Baidyanaath Dhaam : बाबा बैद्यनाथ धाम में 44 लाख से अधिक भक्तों ने किया जलार्पण, श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

Related Articles

Leave a Comment