Home » Jamshedpur Car Thieves Arrested : ओडिशा से कार चोरी कर भाग रहे दो आरोपी जमशेदपुर में गिरफ्तार, तेज रफ्तार से कई को मारी टक्कर

Jamshedpur Car Thieves Arrested : ओडिशा से कार चोरी कर भाग रहे दो आरोपी जमशेदपुर में गिरफ्तार, तेज रफ्तार से कई को मारी टक्कर

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : ओडिशा के रायरंगपुर से चोरी हुई एक अर्टिगा कार के साथ फरार दो आरोपितों को गुरुवार की रात जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद इन दोनों को पकड़ा जा सका, जिन्होंने भागने के दौरान कई लोगों को टक्कर मारकर घायल भी कर दिया था।

तेज रफ्तार कार का पीछा कर पुलिस ने दबोचा

ओडिशा की तिरिंग थाना पुलिस को जैसे ही कार चोरी की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना को अलर्ट कर दिया। दोनों थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चोरों का पीछा करना शुरू किया। आरोपितों ने पकड़े जाने से बचने के लिए कार को 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया, जिससे रास्ते में कई बाइक सवारों को टक्कर लग गई और दो-तीन लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार इतनी तेज थी कि लोग उसका नंबर या रंग तक नहीं देख पाए। एक महिला ने बताया कि कार ने उसके घर के सामने खड़े भतीजे को टक्कर मारी और भाग गई। एक अन्य स्थानीय निवासी महेश दास ने बताया कि उनकी बाइक को भी टक्कर मारकर कार जादूगोड़ा की ओर निकल गई थी।

नशे में थे दोनों आरोपी, पूछताछ जारी

सूचना मिलने के बाद, पुलिस ने तीन गाड़ियों की मदद से पीछा करते हुए आरोपितों को हितकू में घेर लिया। कार में सवार दोनों आरोपित नशे की हालत में पाए गए। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और उनसे गहन पूछताछ कर रही है। सुंदरनगर थाना प्रभारी ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे किसी संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़े हैं या नहीं। घायलों का प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment