Jamshedpur News : शहर में मंदिरों में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। टेल्को थाना अंतर्गत खड़ंगाझार में चोरों ने धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया है। इस बार श्री हनुमान मंदिर, श्री वीवीएस मंदिर और टीओपी परिसर स्थित जटाधारी शिव मंदिर में चोरी की घटना अंजाम दी गई है। चोर यहां से चांदी के मुकुट, छत्र, दानपेटी से नकद रुपये और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए हैं।
श्री वीवीएस मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर हाथ में रॉड लिए मंदिर में घुसता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात भी एक मंदिर में दानपेटी का ताला तोड़कर नकद की चोरी की गई थी, जिससे यह घटना दो दिनों के भीतर दूसरी बड़ी चोरी बन गई।
भाजपा नेता अंकित आनंद ने सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। वहीं जमशेदपुर पुलिस के वेरिफ़ाएड ट्विटर हैंडल से जवाब आया है कि मामले में संज्ञान लिया जा चुका है और कार्रवाई जारी है। लगातार हो रही इन वारदातों से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।