RANCHI: पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने जैन धर्मावलंबियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पारसनाथ स्टेशन पर लंबी दूरी की प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने मंगलवार को रेल मंत्री को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि यह कदम श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थस्थल पर आने वाले हजारों तीर्थयात्रियों के लिए बहुत मददगार साबित होगा।
तीर्थयात्रियों की बढ़ रही संख्या
मधुबन स्थित विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखरजी में पूरे साल देश-विदेश से हजारों जैन तीर्थयात्री आते हैं। इन तीर्थयात्रियों में बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक होती है, जिन्हें यात्रा के दौरान विशेष सुविधाओं की आवश्यकता होती है।
पूर्व सांसद ने बताया कि पारसनाथ स्टेशन पर प्रतिदिन करीब 1500 से 1600 यात्रियों का आवागमन होता है। हालांकि, यहां कुछ महत्वपूर्ण लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव नहीं है। जिससे यात्रियों को विशेषकर राजस्थान से आने वाले लोगों को काफी असुविधा होती है। महेश पोद्दार ने रेल मंत्रालय को सुझाव दिया है कि राजस्थान जाने वाली तीन प्रमुख जोड़ी ट्रेनों का ठहराव पारसनाथ स्टेशन पर सुनिश्चित किया जाए।
ये है ट्रेनें
हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस
हावड़ा-बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस
कोलकाता-बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस