Home » JAMSHEDPUR :मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी ने विश्व बालश्रम निषाद दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का किया वितरण

JAMSHEDPUR :मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी ने विश्व बालश्रम निषाद दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का किया वितरण

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर:मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी की ओर से सोमवार को विश्व बालश्रम निषेध दिवस के अवसर पर बाल श्रम उन्मूलन और शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम “आनंद सबके लिए” के तहत संगठन ने एसवीबीपीएस, छोटा गोविंदपुर में एक वितरण अभियान का आयोजन किया। जिसमें बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल, फल और कोल्डड्रिंक वितरित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इस आयोजन के बारे में बात करते हुए मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी के अध्यक्ष मोहित मूनका ने कहा हम मानते हैं कि शिक्षा जीवन को बदलने व उज्जवल भविष्य के निर्माण की कुंजी है। उन्होंने कहा कि विश्व बालश्रम निषाद दिवस पर हम उन्मूलन की अपनी प्रतिबद्धता में एकजुट हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बाल श्रम सुनिश्चित करें कि प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो। उन्होंने बताया कि आनंद सब के लिए कार्यक्रम के माध्यम से हम बच्चों को उनके सपनों को प्राप्त करने के साधन के रूप में शिक्षा को अपनाने के लिए आवश्यक संसाधन और प्रेरणा प्रदान करने का प्रयास करते हैं। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी के अध्यक्ष मोहित मूनका, सचिव सौरव सोंथालिया, कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, संयुक्त कोषाध्यक्ष अभिषेक नरेदी, नवनीत बंसल, अनिमेष छपोलिया, रमेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles