रांची : बरियातू रोड स्थित सेना के जमीन घोटाले मामले में कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद ईडी ने सोमवार को अदालत में पेश किया। ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत ने दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेजने का आदेश दिया। उल्लेखनीय है कि बीते नौ जून को अदालत ने ईडी को इन दोनों से तीन दिनों तक रिमांड पर पूछताछ की अनुमति दी थी। दोनों की गिरफ्तारी सात जून को देर रात कोलकाता से हुई थी ।
रांची के बड़गाईं अंचल के बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद बिक्री की जांच ईडी कर रही है। इस मामले में अब तक ईडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन सहित दस लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।