Home » JHARKHAND: औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू 30 जून अंतिम तिथि

JHARKHAND: औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू 30 जून अंतिम तिथि

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now


जमशेदपुर:
स्वास्थ्य विभाग, झारखंड सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर दवा दुकान / औषधि केन्द्र खोला जाना है। इच्छुक व्यक्ति को विहित प्रपत्र में आवेदन करना होगा। आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष होनी चाहिए, दवा दुकान खोले जाने वाले स्थान का प्लॉट नंबर, खाता नं, क्षेत्रफल ( 10 वर्ग मीटर), कार्य का अनुभव (यदि हो), निर्धारित नियमानुकूल शुल्क (1000 रूपए) के साथ,n पर आवेदन करेंगे। संबंधित गांव के स्थायी निवासी तथा स्वयं के स्वामित्व वाले दुकान के आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदक को सर्वप्रथम पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव / मुखिया द्वारा अनुशंसा करानी होगी, तत्पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं औषधि निरीक्षक द्वारा अनुशंसा के उपरांत xInindia.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
प्रमुख तिथि:
1. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 जून
2. पंचायत सचिव / मुखिया द्वारा अनुशंसा के उपरांत प्रखंड विकास पदाधकारी को अग्रसारित करने की तिथि- 08 जुलाई
3. प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं औषधि निरीक्षक द्वारा संयुक्त अनुशंसा की अंतिम तिथि – 18 जुलाई
4. अनुज्ञप्ति निर्गत करने की अंतिम तिथि- 30 जुलाई

Related Articles