जमशेदपुर: सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला, जमशेदपुर में बुधवार को ‘इंजीनियरिंग अलॉयज में मेटलोग्राफी प्रैक्टिसेज पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन 14 से 16 जून तक चलेगा। इस दौरान प्रतिभागियों को तकनिक के बुनियादी सिद्धांतों से लेकर उसके अध्ययन और प्रदर्शनों तक की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जायेगी।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सेल, बोकारो स्टील प्लांट के प्रतिभागी शामिल हुए है। इस दौरान सभी प्रतिभागी सीएसआईआर-एनएमएल की विशेषज्ञता और अत्याधुनिक सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही कार्यशाला में प्रतिभागियों को स्टील्स के संरचनात्मक लक्षण की जानकारी प्रदान की जायेगी। विभिन्न प्रासंगिक मानकों के लिए एक संक्षिप्त अनुकूलन भी दिया जाएगा जो ऑन-साइट पर इस्पात उत्पादों की गुणवत्ता का आकलन करते समय दिशानिर्देशों के रूप में कार्य कर सकता है। इससे पहले कार्यक्रम का
उद्घाटन समारोहएनएमएल के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. संदीप घोष चौधरी ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम के शुरुआत में मैटेरियल्स इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख के स्वागत भाषण से हुआ। मुख्य वैज्ञानिक डॉ. संदीप घोष ने संयंत्र स्थल पर गुणवत्ता मूल्यांकन सुधार के संदर्भ में कार्यक्रम के महत्व का संक्षेप में वर्णन किया।
इसके बाद प्रतिभागियों के साथ एक परिचय सत्र आयोजित किया गया जिसका संचालन वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक, सामग्री अभियांत्रिकी प्रभाग डॉ. मैनक घोष, और उद्घाटन प्रधान वैज्ञानिक, सामग्री इंजीनियरिंग प्रभाग डॉ. वी. रजनीकांत ने की।