जमशेदपुर: शैक्षणिक संस्थान सीपी समिति केबुल बस्ती की ओर से जैक बोर्ड के मैट्रिक में अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सोमवार को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर केबुल बस्ती, टुईलाडूंगरी, केबुल टाउन, बजरंग नगर एवं आस पास के 30 शामिल थे.
कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष दिनेश कुमार, संरक्षक खेमलाल चौधरी, महासचिव परमानंद कौशल, अमित कुमार सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश कुमार ने कहा कि मैट्रिक शिक्षा का आधार स्तंभ है. प्रतिभावान बच्चें अच्छे अंक प्राप्त करने के बाद अपने भविष्य उज्जवल करते है. उन्होंने बताया कि वर्तमान परिवेश प्रतिस्पर्धा का है,अब बच्चे 99.9% तक अंक ले कर आते है, इसलिए अपने आप को प्रतिस्पर्धा में बनाए रखने के लिए घर और विद्यालय के वातावरण को शिक्षा के माहौल के अनुरूप तैयार करना बहुत जरूरी है.
समिति के संरक्षक खेमलाल चौधरी ने कहां की आज बच्चों पर मानसिक दबाव बहुत ज्यादा है, उनसे निजात के लिए स्वच्छ वातावरण का निर्माण बहुत जरूरी है. आगे दिनेश कुमार ने कहा की बच्चों की सफलता में माता पिता के उचित मार्गदर्शन और शिक्षकों की मेहनत से ही संभव होत है.
उन्होंने बताया की बच्चों को अच्छी उच्च शिक्षा के लिए दसवीं और बारहवीं में अच्छे अंक प्राप्त करने चाहिए. कार्यक्रम में बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम में बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए.कार्यक्रम का संचालन गुरुपदो गोप ने और धनव्याद ज्ञापन अमित कुमार सिंह ने किया.कार्यक्रम को परमानंद कौशल, और संगीता श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक सिंह, खेमलाल साहू, त्रिवेणी कुमार, दिनेश साहू, धर्मेंद्र साहू, आकाश साहू, नागश्री सामद, त्रिलोचन कौर, कौशिक दत्ता, अर्चना सिंह, सीमा, संगीता मेरी सुरेन, रेखा कुमारी, हीरा दास मानिकपुरी, चांद सिंह, अनुसुइया कुमारी, सुमन सिंह, तारकेश्वरी देवी, निर्मला कौर, रीता शर्मा, कुमकुम सिंह, अंजलि शर्मा आदि उपस्थित थे.