रांची: झारखंड की राजधानी रांची में बड़ी घटना हुई है। राजधानी रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड के पास खड़ीं बस में अचानक आग लग गयी। धीरे-धीरे आग की लपटें तेज हो गयीं। देखते-ही-देखते पांच बसें आग की चपेट में आ गयीं।
इस घटना के बाद बस स्टैंड में आफरा-तफरी मच गयी। घटना के बाद बस के कर्मियों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बस में कैसे आग लगी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। घटना के वक्त बस स्टैंड में दर्जनों गाड़ियां लगी हुई थीं। गाड़ियों में आग लगने के बाद स्टैंड में खड़ी बसों के कर्मी भाग खड़े हुए। यात्री समान छोड़ भागने लगे। बस स्टैंड में आधे घंटे तक तक भगदड़ की स्थिति बनी रही।
READ ALSO : झारखंड बिहार की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘कुसुम का बियाह’का ट्रेलर हुआ वायरल
गुरुवार की दोपहर में अचानक बस स्टैंड के एक हिस्से से धुआं उठता दिखा। थोड़ी देर में ही बसों में आग लग गयी। आग की लपटों से पास खड़ी तीन और बसें इसकी चपेट में आ गयीं। आग की पलटे इतनी तेज थी कि पांचों बसें जल कर खाक हो गयीं। आशांका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है।