वाशिंगटन : टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने नई AI कंपनी की शुरुआत की है। इस कंपनी का नाम xAI है। मस्क और उनकी टीम शुक्रवार को लाइव ट्विटर स्पेस चैट में इससे जुड़ी जानकारियां शेयर करेगी। मस्क ने कहा कि AI आनेवाली 5 साल में ह्यूमन इंटेलिजेंस से आगे निकल जाएगा। xAI की टीम में डीपमाइंड, ओपन एआई, गूगल रिसर्च, माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च और टेस्ला में काम कर चुके लोग हैं।
इन टीम मेंबर्स ने डीपमाइंड के अल्फाकोड और ओपन एआई के जीपीटी-3.5 और जीपीटी-4 चैटबॉट जैसे प्रोजेक्ट पर काम किया है। मस्क इस टीम को लीड करेंगे। नई कंपनी मस्क की X Corp से अलग है, लेकिन X (ट्विटर), टेस्ला और अन्य कंपनियों के साथ मिलकर काम करेगी। xAI के बारे में सबसे पहले जानकारी अप्रैल में सामने आई थी। तब द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया था कि एलन मस्क ने 9 मार्च 2023 को XAI नाम की नई कंपनी बनाई है।
अमेरिका के टेक्सास शहर के नेवादा में कंपनी का हेडक्वॉर्टर है और मस्क इसके एकमात्र लिस्टेड डायरेक्टर हैं। मस्क के फैमिली ऑफिस के डायरेक्टर जेरेड बिर्चेल को कंपनी का सेक्रेटरी बनाया गया है।
पहले मस्क AI से सिविलाइजेशन डिस्ट्रक्शन की चिंता जता चुके हैं:
मस्क की बात करें तो वे पहले AI के डेवलपमेंट में सावधानी और रेगुलेशन के मुखर समर्थक रहे हैं। उन्होंने बार-बार “सिविलाइजेशन डिस्ट्रक्शन” के बारे में चिंता जताई है। उनका कहना है कि AI टेक्नोलॉजी के अनकंट्रोल्ड एडवान्समेंट से कई तरह के खतरा उत्पन्न हो सकते हैं। लेकिन अब वे खुद इस क्षेत्र मे कदम रख रहे हैं। मस्क का दावा है कि उनकी कंपनी xAI अपने AI सिस्टम की सेफ्टी सुनिश्चित करने के लिए एक यूनीक अप्रोच अपनाएगी। ताकि इसका कोई दुष्प्रभाव भविष्य में न हो।
5 साल में ह्यूमन इंटेलिजेंस से आगे निकल जाएगा AI
ऐसा अनुमान है कि अगले पांच साल में AI ह्यूमन इंटेलिजेंस से आगे निकल जाएगा। यही वजह है कि सोशलमीडिया से जुड़ी सभी बड़ी कंपनी इस क्षेत्र में उतरना चाह रही हैं। एक ट्विटर स्पेस इवेंट में मस्क ने कहा कि अगर AI ने यूनिवर्स की वास्तविक प्रकृति को समझने की कोशिश की, तो AI सेफ्टी के दृष्टिकोण से यह वास्तव में सबसे अच्छी बात होगी।
7-12-23 जोड़ने पर 42 आता है, इसलिए लॉन्च के लिए ये तारीख चुनी
xAI के शुरुआत की घोषणा करने के लिए मस्क के 12 जुलाई 2023 की तिथि को चुनने के पीछे का कारण भी मजेदार है। मस्क ने ट्वीटर में कहा कि डेट ‘7-12-23 जोड़ने पर 42 आता है। दरअसल, डगलस एडम्स की एक साइंस फिक्शन क्लासिक है “द हिचहाइकर गाइड टु द गैलेक्सी”। इसमें 42 नंबर को जीवन, ब्रह्मांड और हर एक चीज का जवाब बताया गया है।
अभी 2 बड़ी AI कंपनियां है
अभी अगर AI कंपनी की बात करें तो अभी पूरे विश्व में दो बड़ी कंपनियां हैं। पहला ओपन एआई की ChatGPT व गूगल का बार्ड। ChatGPT और बार्ड से आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। यानी ईमेल लिखने से लेकर CV तक आप इससे बनवा सकते हैं। रील या अपनी वीडियो कैसे वायरल करना है, इसका भी जवाब ChatGPT देता है। वाइफ को क्या गिफ्ट दें, इस पर भी ChatGPT आपको सुझाव देता है।