Home » सनकी युवक ने केरोसिन छिड़ककर पत्नी व मां को जलाया, पत्नी की मौत, मां गंभीर

सनकी युवक ने केरोसिन छिड़ककर पत्नी व मां को जलाया, पत्नी की मौत, मां गंभीर

by Rakesh Pandey
Crazy youth sprinkled kerosene and burnt his wife and mother
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

इटखोरी (चतरा) : इटखोरी थाना क्षेत्र के पितीज गांव के सुरही बागी मोहल्ला में कुलदीप दांगी ने अपनी पत्नी सबिता देवी व मां दिलीया देवी को केरोसिन छिड़कर आग लगा दिया। आग से जलकर पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं कुलदीप दांगी की मां दिलिया देवी गंभीर रूप से झुलस गई।

सनकी युवक ने केरोसिन छिड़क कर पत्नी व मां को जलाया

गंभीर अवस्था में उसे रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दिल दहलाने वाली यह घटना गुरुवार देर रात की है। घटना की सूचना मिलने के पश्चात स्थानीय थाना की पुलिस रात में ही घटनास्थल पर पहुंच गई थी। घटना के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है। पुलिस के द्वारा मामले की पड़ताल की जा रही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात खाना खाकर कुलदीप दांगी अपने पूरे परिवार के साथ घर में था। रात्रि करीब 11:00 बजे पड़ोसियों ने कुलदीप के घर से चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी।

मामले की जानकारी के लिए पड़ोसी जब कुलदीप के घर पहुंचे तो वहां का नजारा दिल दहलाने वाला था। पड़ोसियों ने बताया है कि कुलदीप की पत्नी तथा मां आग की लपटों से जल रही थी। इस दिल दहलाने वाले नजारे को देख पड़ोसी बहू और सास को बचाने के प्रयास में लग गए। पड़ोसियों के प्रयास से कुलदीप की मां जलकर मरने से बच गई।

लेकिन कुलदीप की पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि घटना की रात कुलदीप की पांच वर्षीया बेटी दिव्यांशी तथा दो वर्षीय पुत्र अमन भी घर में था। दोनों बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि केरोसिन तेल छिड़कर पत्नी व मां के शरीर में आग लगाने के बाद कुलदीप उसी वक्त फरार हो गया था

READ ALSO : नूंह हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस विधायक मामन खान को किया गिरफ्तार, दंगा भड़काने का आरोप

Related Articles