नई दिल्ली: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को दो पैसे की गिरावट के साथ 83.03 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ। माना जा रहा है कि कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मजबूत होने से रुपये की धारणा कमजोर हुई।
रुपया दो पैसे टूटकर 83.03 प्रति डॉलर पर
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजार के सकारात्मक रुख से रुपये की गिरावट सीमित रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.98 पर खुला। दिन में कारोबार के दौरान यह 82.93 से 83.04 प्रति डॉलर के दायरे में रहने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव से दो पैसे की गिरावट के साथ 83.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.01 पर बंद हुआ था।
जानिए इसका क्या होगा प्रभाव:
शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण बृहस्पतिवार को भारतीय रुपया टूट गया। इससे बाहरी भुगतान पर असर पड़ सकता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, घरेलू शेयर बाजार के सकारात्मक रुख ने घरेलू मुद्रा में तेज गिरावट को रोक दिया।’’
क्रूड ऑयल 92.52 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंचा:
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 104.77 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.70 प्रतिशत बढ़कर 92.52 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 52.01 अंक की तेजी दर्शाता 67,519 अंक पर बंद हुआ। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक बृहस्पतिवार को पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने 294.69 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
READ ALSO : एयरबस ने भारतीय वायु सेना प्रमुख को सौंपा सी 295 विमान, भारतीय वायु सेना की बढ़ी ताकत