Home » Aero Modeling Show: जेआरडी जयंती पर गोपाल मैदान में हुआ एयरो मॉडलिंग शो

Aero Modeling Show: जेआरडी जयंती पर गोपाल मैदान में हुआ एयरो मॉडलिंग शो

by Rakesh Pandey
Aero Modeling Show
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Aero Modeling Show: टाटा स्टील ने पूर्व चेयरमैन भारत रत्न जेआरडी टाटा की 120वीं जयंती के उपलक्ष्य में बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में एयरो मॉडलिंग शो का आयोजन किया गया।

इसमें विभिन्न आकार-प्रकार के 13 मॉडल प्लेन प्रदर्शित किए गए, जिनमें डीजल और बैटरी से चलने वाले इंजन से लेकर ग्लो इंजन तक शामिल थे। इसमें जमशेदपुर और कोलकाता के एयरो मॉडलिंग क्लब के अलावा एनसीसी कैडेट्स ने भी अपने मॉडल प्लेन प्रदर्शित किए।

एसयू-30 एमकेआई, एमआई-35, एवरो, सी-130जे, जगुआर, एमआईजी-26, एमआईजी-29 जैसे स्थिर मॉडल प्रदर्शित किए गए, जबकि नियंत्रण रेखा मॉडल में पीस मेकर (3.2 सीसी डीजल इंजन), गोल्डन एरो (2.5 सीसी ग्लो 15 इंजन) और गोल्डन एरो (3.2 सीसी डीजल इंजन) शामिल थे।

रिमोट कंट्रोल (आरसी) मॉडल में 2 स्वान मॉडल और 1 स्वाट मॉडल शामिल थे। ये प्रदर्शन बंगाल एयर एसक्यूएन एनसीसी कैडेट्स के थे। यह कार्यक्रम सेंटर फॉर एक्सीलेंस (सीएफई), कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, टाटा स्टील द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें जमशेदपुर के 500 से अधिक स्कूली छात्रों और शहरवासियों ने भाग लिया।

Aero Modeling Show: क्विज के विजेताओं ने की हवाई सैर

जेआरडी टाटा इंटर स्कूल क्विज की विजेता और प्रथम उपविजेता टीमों को टाटा स्टील के हेलीकॉप्टर में शहर के चारों ओर हवाई सैर कराई गई। इस अवसर पर जमशेदपुर मीडिया के लिए आयोजित फोटो कैप्शन प्रतियोगिता के विजेताओं को टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट सेवाएं) चाणक्य चौधरी ने सम्मानित किया।

जेआरडी टाटा की 120वीं जयंती के समावेशी उत्सव के हिस्से के रूप में जमशेदपुर मीडिया के लिए फोटो कैप्शन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस अवसर पर 20 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुईं और विजेताओं को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील की उपाध्यक्ष (मानव संसाधन प्रबंधन) आत्रेयी सान्याल और टाटा स्टील के एविएशन सर्विसेज के प्रमुख रवि राधाकृष्णन भी मौजूद थे।

Aero Modeling Show: ये रहे थे विजेता

विजेता – लोयोला स्कूल (दक्ष जैन और श्रेयश राज)

प्रथम उपविजेता – राजेंद्र विद्यालय (संपर्णा दास और अंकित उपाध्याय)

द्वितीय उपविजेता – केरला पब्लिक स्कूल, कदमा (आदित्य शर्मा और आयुष्मान मिश्रा)

 

read also:- Transfer of Registration Service Officier: निबंधन सेवा के 15 अधिकारियों का तबादला, चर्चित अधिकारी घासीराम पिंगुआ गए सरायकेला, अशोक कुमार सिन्हा फिर पहुंचे कोल्हान

Related Articles