Home » स्टालिन के बाद अब डीएमके सांसद ए. राजा विवादों में, सनातन धर्म को बताया HIV एड्स जैसी बीमारी

स्टालिन के बाद अब डीएमके सांसद ए. राजा विवादों में, सनातन धर्म को बताया HIV एड्स जैसी बीमारी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : पूर्व केंद्रीय मंत्री और DMK से लोकसभा सांसद ए. राजा (A. Raja) ने सनातन धर्म को लेकर एक विवादित बयान दिया है। UPA सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके ए. राजा ने एक सभा में कथित तौर पर सनातन धर्म की तुलना HIV (एड्स) और कोढ़ यानी कुष्ठ रोग से की है। उन्होंने बुधवार (6 सितंबर) को कहा, “यदि सनातन धर्म पर घृणित शब्दों में टिप्पणी की जाये; एक समय कुष्ठ रोग और एचआईवी को कलंक माना जाता था और जहां तक हमारा सवाल है, इसे (सनातन) एचआईवी और कुष्ठ रोग की तरह माना जाना चाहिए जिस पर सामाजिक कलंक था।“

दिल्ली पुलिस से की गई ‘हेट स्पीच’ की शिकायत

इस मामले में दिल्ली पुलिस से शिकायत करने वाले चिराग अनेजा ने कहा, ‘ये साफ तौर पर हेट स्पीच है। राजा ने सनातन को मानने वालों को धार्मिक और मार्मिक रूप से ठेस पहुंचाने के लिए ही ऐसा बयान दिया है। इससे लोगों की भावनाएं भड़क सकती हैं और सामाजिक-धार्मिक सौहार्द और शांति का माहौल बिगड़ सकता है। पहले भी उनकी ही पार्टी डीएमके के नेता और तमिलनाडु सरकार के मंत्री एम उदयनिधि स्टालिन ने भी सनातन धर्म को उखाड़ फेंकने का बयान दिया था।’

एमके स्टालिन के बेटे ने दिया था विवादित बयान

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने 2 सितंबर को सनातन उन्मूलन सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे मिटाना है. इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है।‘ उदयनिधि ने आगे कहा कि ‘सनातन क्या है? यह संस्कृत भाषा से आया एक शब्द है। सनातन समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ होने के अलावा कुछ नहीं हैं। सनातन का क्या अभिप्राय है? यह शाश्वत है, जिसे बदला नहीं जा सकता, कोई सवाल नहीं कर सकता है और यही इसका मतलब है।’

ए राजा ने उदयनिधि की टिप्पणी को बताया मामूली

सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि के बयान पर विवाद थमा नहीं है। इस बीच उनकी ही पार्टी डीएमके के एक अन्य नेता ए. राजा ने भी सनातन के खिलाफ बिगड़े बोल सामने आए हैं। ए. राजा ने उदयनिधि के बयान का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने तो सनातन के खिलाफ फिर भी नरमी दिखाई है। उन्होंने कहा, “उदयनिधि की टिप्पणी मामूली थी, यदि आप मुझसे पूछेंगे तो मैं कड़ी टिप्पणी करूंगा।‘

READ ALSO : छह राज्यों की 7 विधानसभा उपचुनाव में वोटों की गिनती शुरू, 7 में से 4 पर NDA आगे

मोदी ने सनातन धर्म के सिद्धांतों का उल्लंघन किया : ए राजा

ए राजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सनातन धर्म का पालन करने की वकालत करते हैं। यदि उन्होंने इसका पालन किया होता तो इतने सारे विदेशी दौरे नहीं किए होते। प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ए राजा ने यह भी कहा कि एक अच्छे हिंदू को समुद्र पार करके दूसरे देश में नहीं जाना चाहिए। मोदी का काम जगह-जगह जाना है। उन्होंने कहा कि मोदी ने सनातन धर्म के सिद्धांतों का उल्लंघन किया और विदेशों का दौरा किया और अब वह इसकी रक्षा करने का दावा कर रहे हैं जो एक धोखा है।

Related Articles