Home » आकांक्षा परीक्षा में 521 परीक्षार्थी हुए सफल, सामान्य वर्ग के बच्चे रहे आगे

आकांक्षा परीक्षा में 521 परीक्षार्थी हुए सफल, सामान्य वर्ग के बच्चे रहे आगे

by The Photon News Desk
Akanksha Results
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/Akanksha Results: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित आकांक्षा परीक्षा का रिजल्ट बुधवार की शाम जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में कुल 521 बच्चों ने सफलता हासिल की। परीक्षा में कुल 47,716 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से इंजीनियरिंग के लिए 19,771, मेडिकल के लिए 23,855 और क्लैट के लिए 4090 परीक्षार्थी शामिल थे।

जैक अध्यक्ष डा. अनिल कुमार महतो रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि आकांक्षा परीक्षा में अंतिम चयन अगले चरण की परीक्षा में होगा। मालूम हो कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए मेडिकल- इंजीनयिरिंग संस्थानों में एडमिशन की तैयारी के लिए सरकार द्वारा आकांक्षा कोचिंग करायी जाती है। इसमें प्रवेश परीक्षा के आधार राज्य और जिला स्तर पर छात्र-छात्राओं का एडमिशन लिया जाता है।

Akanksha Results: अगली परीक्षा में 175 परीक्षार्थियों का होगा चयन

आकांक्षा की अगली परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रारंभिक परीक्षा के चयनित 521 बच्चों को बैठने का मौका मिलेगा। इनमें से कुल 175 बच्चों का चयन होगा। जिसमें इंजीनियरिंग से 75, मेडिकल और क्लेट से 50-50 बच्चों का चयन होगा जिन्हें सरकार द्वारा कोचिंग की निश्शुल्क सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी ताकि वे जेईई व नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर सकें। इसी तरह क्लेट के लिए चयनित छात्र भारत के शीर्ष विश्वविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर कानून कार्यक्रमों में प्रवेश ले सके।

—-
सामान्य वर्ग के बच्चों रहें आगे :

आकांक्षा परीक्षा के आए परिणाम में सबसे अधिक सामान्य वर्ग के बच्चों की संख्या रही। इसमें इंजीनियरिंग में सर्वाधिक 90, मेडिकल में 60 और क्लैट में 60 परीक्षार्थियों की संख्या रही। जबकि बीसी 2 में सबसे कम बच्चों का चयन हुआ है। परीक्षा तीन मार्च को कुल 114 सेंटरों में आयोजित की गई थी।
————

आकांक्षा रिजल्ट :
इंजीनियरिंग – 227

मेडिकल – 150
क्लैट – 144


कुल परीक्षार्थियों की संख्या :

इंजीनियरिंग – 19771
मेडिकल – 23855

क्लैट – 4090

READ ALSO : 31 जुलाई तक इंटर्नशिप पूरा करने वाले AIAPGIT दे सकेंगे‎, एनसीआईएसएम ने जारी किया सर्कुलर‎

Related Articles