Home » Jharkhand sports News : हजारीबाग में शतरंज महाकुंभ के लिए पहुंचे 13 राज्यों से 600 खिलाड़ी, 4.5 लाख की पुरस्कार राशि तय

Jharkhand sports News : हजारीबाग में शतरंज महाकुंभ के लिए पहुंचे 13 राज्यों से 600 खिलाड़ी, 4.5 लाख की पुरस्कार राशि तय

ऑल इंडिया ओपन फाइड रेटिंग चेस टूर्नामेंट में दिखा जबरदस्त उत्साह। प्रतियोगिता में 4 वर्ष से लेकर 84 वर्ष तक के खिलाड़ी शामिल हैं।

by Rakesh Pandey
jharkhand sports news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हजारीबाग: All India Chess Tournament: झारखंड के हजारीबाग में इन दिनों शतरंज प्रेमियों के लिए उत्सव जैसा माहौल है। यहां 13 राज्यों से आए 600 से अधिक खिलाड़ी एक-दूसरे को शह और मात देने के लिए जुटे हैं। यह आयोजन हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन (HDCA) के तत्वावधान में आयोजित तृतीय एचडीसीए ऑल इंडिया ओपन फाइड रेटिंग चेस टूर्नामेंट है, जो एंजेल हाई स्कूल, शंकरपुर में 11 से 15 मई तक आयोजित किया गया।

छोटे शहर में राष्ट्रीय स्तर का आयोजन

इस पांच दिवसीय टूर्नामेंट में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत 13 राज्यों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में चार वर्ष से लेकर 84 वर्ष तक के खिलाड़ी शामिल हैं, जो यह दर्शाता है कि शतरंज एक ऐसा खेल है जिसमें उम्र की कोई सीमा नहीं होती।

9 राउंड, 300 टेबल, डिजिटल घड़ियों से सुसज्जित टूर्नामेंट

यह टूर्नामेंट कुल 9 राउंड में खेला जा रहा है, जिसके लिए 300 से अधिक शतरंज टेबल और डिजिटल घड़ियां लगाई गई हैं। खेल की हर चाल पर तकनीकी टीम नजर रख रही है। आयोजन को सुव्यवस्थित बनाने के लिए हजारीबाग पुलिस अकादमी ने खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की है और आवागमन के लिए बस सेवा भी उपलब्ध कराई गई है।

शतरंज को राष्ट्रीय मानचित्र पर लाने का प्रयास

डायरेक्टर करण जायसवाल ने बताया कि यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि हजारीबाग को राष्ट्रीय शतरंज मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक ठोस कदम है। हम चाहते हैं कि हर खिलाड़ी और अभिभावक के लिए यह आयोजन एक यादगार अनुभव बने।”

खिलाड़ियों को मिला श्रेष्ठ प्लेटफॉर्म

टूर्नामेंट में भाग ले रहे कई खिलाड़ियों ने कहा कि इस आयोजन ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का प्लेटफॉर्म दिया है। छोटे शहर में इतना बड़ा आयोजन होना एक मिसाल है और आने वाले वर्षों में इससे भी बड़े आयोजन की संभावना जताई गई है।

Read Also-Jharkhand Election Training Delhi : चुनाव आयोग के ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होगा झारखंड का 402 सदस्यी दल, जानें कौन-कौन होंगे शामिल

Related Articles