अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत 59 किलोमीटर प्वाइंट के पास हुआ, जहां हरियाणा से शव लेकर बिहार जा रही एंबुलेंस की टक्कर सामने चल रही पिकअप वाहन से हो गई।
हरियाणा से शव लेकर बिहार जा रहे थे सभी
पुलिस के अनुसार, सभी मृतक हरियाणा से बिहार एक शव लेकर एंबुलेंस के माध्यम से जा रहे थे। यह दुर्घटना उस समय हुई, जब तेज गति से चल रही एंबुलेंस (HR 74 B 2657) ने आगे चल रही पिकअप वैन (UP 71 BT 3957) को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
मृतकों की पहचान
पुलिस द्वारा मृतकों की पहचान कर ली गई है। मृतकों में तीन बिहार और दो हरियाणा के निवासी थे। राजकुमार शर्मा उर्फ सतीश, पुत्र अशोक शर्मा, निवासी राम भद्रपुर, थाना कल्याणपुर, समस्तीपुर, बिहार । रवि शर्मा, पुत्र बलराम शर्मा, निवासी राम भद्रपुर, थाना कल्याणपुर, समस्तीपुर, बिहार।फुलो शर्मा, पुत्र स्व. राम प्रसाद शर्मा, निवासी रवि टोला, थाना हथौड़ी, समस्तीपुर, बिहार। सरफराज, निवासी नालहर, हरियाणा। आबिद, पुत्र हामिद, निवासी फिरोजपुर, थाना नूंह, हरियाणा। वहीं, घायल व्यक्ति की पहचान शंभू राय, पुत्र योगेश्वर राय, निवासी पुरी नाही, थाना वारिस नगर, समस्तीपुर, बिहार के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही शुकुल बाजार के थाना प्रभारी अभिनेष कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही, परिजनों को सूचित कर दिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पिकअप चालक को भी आईं हल्की चोटें
पिकअप वैन के चालक को हल्की चोटें आई हैं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। फिलहाल घटना की फोरेंसिक जांच और दुर्घटना के सटीक कारणों की पड़ताल की जा रही है।