Home » Jamshedpur Fraud : सावधान! पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार की फेक आईडी बना कर फर्नीचर बेच रहा शख्स, साइबर थाने में शिकायत

Jamshedpur Fraud : सावधान! पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार की फेक आईडी बना कर फर्नीचर बेच रहा शख्स, साइबर थाने में शिकायत

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. अजय कुमार ने शनिवार को प्रेस बयान जारी कर एक नई ठगी की घटना से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कुछ शातिर व्यक्तियों ने उनकी नकली फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। इस आईडी से लोग पुराने फर्नीचर बेचने का झांसा दे रहे हैं और इसके लिए लगातार कॉल कर रहे हैं। डॉ. अजय कुमार ने इसे गंभीर फ्रॉड बताते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

नकली फेसबुक आईडी से ठगी की साजिश

डॉ. अजय कुमार ने बताया कि इस ठग ने उनकी फोटो का उपयोग करके फेसबुक पर नकली आईडी बनाई और इसके माध्यम से कई लोगों को कॉल किया। कॉल में यह व्यक्ति पुराने फर्नीचर बेचने का प्रस्ताव दे रहा था। इस ठगी का शिकार कुछ लोग बन चुके हैं, जिन्होंने इसकी शिकायत डॉ. अजय कुमार से की। उन्होंने बताया कि यह घटना साइबर क्राइम का हिस्सा है और अब इस मामले की शिकायत साइबर थाना में दर्ज कराई गई है।

साइबर थाना में शिकायत

साइबर थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लिया है और यह आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी जरूरी जांच प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। वहीं, डॉ. अजय कुमार ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें इस तरह का कोई कॉल आए, तो वे तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में इसकी सूचना दें।

बता दें कि सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर आजकल ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लोगों को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना चाहिए और ऐसे कॉल्स से बचना चाहिए। यदि किसी का फेसबुक प्रोफाइल संदिग्ध लगे, तो उसे तत्काल रिपोर्ट करें और किसी भी प्रकार के फर्जी लेन-देन से बचें।

Related Articles