Home » नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि 29 जुलाई तक बढ़ाई गई, 13 अगस्त को आयोजित होगी परीक्षा

नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि 29 जुलाई तक बढ़ाई गई, 13 अगस्त को आयोजित होगी परीक्षा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीबी) ने आखिरकार बीएससी नर्सिंग और नर्सिंग (एएनएम और जीएनएम) में पढ़ाई के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एडमिश की प्रक्रिया व तिथि से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

अब राज्य के नर्सिंग कॉलेजों के लिए एडमिशन में स्थानीयता की बाध्यता खत्म कर दी गई है। स्थानीयता के कारण पहले आवेदन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को फार्म जमा करने के लिए फिर से अवसर दिया गया है।

ऐसे विद्यार्थी 21 से 29 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। विदित हो कि राज्य में कुल 298 नर्सिंग कॉलेज है, जिसमें लगभग 15 हजार एडमिशन सीटें हैं। इच्छुक और अर्हता रखने वाले छात्र 29 जुलाई तक https://jceceb.jharkhand.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

30 जुलाई तक कर सकेंगे संसोधन:

ऑनलाइन आवेदन में अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी है तो अभ्यर्थी 30 जुलाई को संशोधन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 13 अगस्त को आयोजित की जाएगी। बताते चलें कि झारखंड सरकार ने राज्य के नर्सिंग कॉलेजों के एडमिशन में स्थानीय निवासी का होना अनिवार्य कर दिया गया था।

इस फैसले से छात्र काफी नाराज थे। इसके बाद 18 जून और दो जुलाई को आयोजित परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

प्रवेश परीक्षा पास करना सबके लिए जरूरी:

राज्य में निजी बीएससी नर्सिंग और नर्सिंग कॉलेजों में कुल एडमिशन की सीटों में 50% सभी कैटेगरी के छात्रों के लिए रिजर्व रहेंगी। शेष 50% एडमिशन सीटें मैनेजमेंट कोटे की होंगी। लेकिन, मैनेजमेंट कोटे में उन्हीं छात्रों का एडमिशन होगा, जो जेसीईसीबी द्वारा 13 अगस्त को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में क्वालिफाई होंगे।

वहीं, सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन सीटों में किसी प्रकार का वर्गीकरण नहीं किया गया है। विदित हो कि प्रवेश परीक्षा आयोजित करने में हो रही लगातार देरी की वजह से कई छात्रों दूसरे राज्यों में जाकर दाखिला ले रहे थे। लेकिन अब तिथि घोषित हो जाने के बाद छात्रों में राहत की सांस ली है।

Related Articles