Ranchi (Jharkhand) : झारखंड की सियासत में एक बार फिर भूचाल आ गया है। इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने एक सनसनीखेज दावा करके झारखंड सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। मरांडी ने आरोप लगाया है कि झारखंड के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) को विधानसभा चुनाव के दौरान झूठे मामलों में फंसाने की साजिश रची थी।
मरांडी ने ट्विटर पर किया खुलासा
बाबूलाल मरांडी ने यह चौंकाने वाला दावा अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (X) पर किया। उन्होंने लिखा कि संबंधित अधिकारी ने एक व्यक्ति को दो बार पैसे देकर दिल्ली और गुवाहाटी भेजा, जिसका मकसद सरमा को झूठे केसों में फंसाना था। मरांडी ने दावा किया है कि उनके पास इस पूरे षड्यंत्र के पुख्ता सबूत मौजूद हैं, जिन्हें वे जल्द ही सार्वजनिक करेंगे।
हेमंत सरकार पर उठाए सवाल
मरांडी ने इस मामले को लेकर सीधे तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा। उन्होंने अपने ट्वीट में पूछा, “क्या यह सब आपकी जानकारी में हो रहा था, या आपकी जानकारी के बिना?” मरांडी ने हेमंत सरकार को आगाह करते हुए कहा कि ऐसे साजिश रचने वाले अधिकारियों पर भरोसा करना मुख्यमंत्री के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्य सरकार में बैठे कुछ लोगों ने पहले भी हेमंत सोरेन के खिलाफ शिकायतें तैयार कर देश भर में भेजी थीं, जिनमें दस्तावेजी साक्ष्य भी शामिल थे। मरांडी ने मुख्यमंत्री को सलाह दी कि वे अपनी एजेंसियों से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराएं, ताकि उन्हें “आस्तीन के सांपों” की पहचान हो सके।
झारखंड की राजनीति में उबाल
बाबूलाल मरांडी के इस ट्वीट के बाद झारखंड की राजनीति में गर्माहट आ गई है। भाजपा इस मुद्दे को लेकर हेमंत सरकार पर हमलावर है और जवाब की मांग कर रही है। वहीं, राज्य की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने इस दावे पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस मामले के सामने आने के बाद आने वाले दिनों में झारखंड की सियासत में और हलचल देखने को मिल सकती है।