जमशेदपुर : बागबेड़ा वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना के अब पानी उगलने का समय आ गया है। शिलान्यास के सात साल बाद यह योजना धरातल पर उतरने वाली है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग काम पूरा कराने के लिए बोकारो की कंपनी प्रीति इंटरप्राइजेज के पीछे हाथ-धोकर पड़ गया है। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का बकाया काम एक-एक कर पूरा कराया जा रहा है। अब सिर्फ 15 प्रतिशत काम बाकी है। विभाग का कहना है कि यह बकाया काम दो महीने के अंदर जून के मध्य तक पूरा करा लिया जाएगा। तब जाकर बागबेड़ा की सूखी हलक तर होगी। इस योजना के तहत नवनिर्मित वाटर प्लांट से 21 पंचायतों के 113 गांवों और रेलवे की 33 बस्तियों को पानी की सप्लाई की जाएगी। इन इलाकों तक पानी पहुंचाने के लिए पांच जलमीनार बनाई गई हैं। बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना प्रतिदिन 37 मिलियन लीटर पानी उगलेगी।
15 किमी लंबी पाइप लाइन में तीन किमी काम बाकी
बागबेड़ा वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) में सरायकेला-खरासावां जिले के सपड़ा स्थित स्वर्णरेखा नदी में इंटेकवेल बनाया गया है। बागबेड़ा को यहां से पानी भेजा जाएगा। इसके लिए सपड़ा में इंटेकवेल से बागबेड़ा तक 15 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जा रही है। पाइपलाइन को आदित्यपुर में रेल लाइन के नीचे से ले जाने के लिए 45 मीटर लंबी और 365 मीटर गहरी सुरंग बनाई गई है। पाइपलाइन को बागबेड़ा में खरकई नदी के ऊपर से गुजारने के लिए एक पुल भी तैयार किया गया है। इस पुल से पाइपलाइन को पार कराया गया है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने डीसी कार्यालय को जो प्रगति रिपोर्ट भेजी है, उसके अनुसार अब 15 किलोमीटर लंबी इस पाइपलाइन में तीन किलोमीटर लंबा काम बाकी है। तीन किलोमीटर की लंबाई में पाइप मिस है। यानी, इस तीन किलोमीटर में पाइपलाइन बिछाई जानी है। विभाग ने कार्यकारी संस्था प्रीति इंटरप्राइजेज से कहा है कि वह एक महीने के अंदर यह काम पूरा कर ले।
डब्ल्यूटीपी में होना है ट्रांसफार्मर, सीएफएल व फिल्टर मीडिया का काम
डब्ल्यूटीपी में ट्रांसफार्मर और फिल्टर मीडिया का काम बाकी है। डब्ल्यूटीपी को चलाने के लिए एक डेडीकेटेड ट्रांसफार्मर लगना है। ट्रांसफार्मर खरीदा जा चुका है और डब्ल्यूटीपी के पास पहुंचा दिया गया है। फिल्टर मीडिया भी खरीद कर रखा हुआ है। इसे जमशेदपुर लाने का काम बाकी है। इसके अलावा, क्लोरोफ्लोक्लेटर (सीएफएल) भी खरीद कर कोलकाता में रख दिया गया है। विभाग ने कार्यकारी संस्था से कहा है कि डेढ़ महीने के अंदर इन सब मशीनरी को जमशेदपुर लाएं और डब्ल्यूटीपी में फिट कर दें। ताकि, जून के मध्य तक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को चालू किया जा सके।
पानी के ट्रीटमेंट में क्लोरोफ्लोक्लेटर है अहम
क्लोरोफ्लोक्लेटर या सीएफएल पानी के शोधन में काफी महत्वपूर्ण किरदार निभाता है। यह ऐसा उपकरण है जो पानी को साफ करने के लिए क्लोरीनीकरण और फ्लोकलेशन दोनों प्रक्रिया का इस्तेमाल करती है। क्लोरीनीकरण के तहत पानी को कीटाणुमुक्त करने के लिए इसमें क्लोरीन मिलाया जाता है। फ्लोक्लेशन के तहत पानी के छोटे कणों को मिला कर बड़े कणों में बदला जाता है। इससे पानी की गुणवत्ता में काफी सुधार आता है। क्लोरोफ्लोक्लेटर नामक उपकरण क्लोरीनीकरण और फ्लोक्लेशन की प्रक्रिया को एक साथ कर देता है। इससे समय की बचत होती है।
52 करोड़ रुपये में हो रहा है काम
बागबेड़ा वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना और छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना की लागत 237 करोड़ रुपये थी। छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना तो समय से पूरी हो गई थी मगर, बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना लटक गई थी। कार्यकारी संस्था काम छोड़ कर भाग गई। इसके बाद इस योजना में बाकी बचे हुए काम का साल 2022 में 68 करोड़ 88 लाख 12 हजार 61 रुपये 46 पैसे का पुनरीक्षित डीपीआर तैयार हुआ। 28 जुलाई 2022 को इसका टेंडर निकला। यह टेंडर बोकारो की कंपनी प्रीति इंटरप्राइजेज ने 52 करोड़ रुपये में लिया है।
जून के मध्य में शुरू हो जाएगी टेस्टिंग
बागबेड़ा वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना की टेस्टिंग जून के मध्य से शुरू करने की योजना है। यह टेस्टिंग फिलहाल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में बनी जल मीनार से शुरू की जाएगी। बाद में प्लांट से जुड़ी सभी जल मीनार से पानी की सप्लाई को टेस्ट किया जाएगा। टेस्टिंग का काम कई दिनों तक चलेगा। इसके बाद देखा जाएगा कि कहां खामी है। कहां लीकेज है। इन सबको दुरुस्त करने के बाद वाटर सप्लाई शुरू होगी।
किस तारीख को होगा उद्घाटन ?
बागबेड़ा वाटर प्लांट का काम पूरा होने के बाद बागबेड़ा वाटर प्लांट का उद्घाटन होगा। उद्घाटन की तारीख पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी तय करेंगे। इसके लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता से भी राय ली जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी बुलाया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक संजीव सरदार और पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी झामुमो विधायकों को उद्घाटन समारोह में इनवाइट किया जाएगा। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के उद्घाटन का खाका तैयार करना शुरू कर दिया है।
Read also- Bagbera Water Crisis : बागबेड़ा में जल संकट, बागबेड़ा में हांडी-डेगची लेकर प्रदर्शन