नई दिल्ली : Bharat Bandh Today LIVE Updates : नेशनल कनफेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स (एनएसीडीएओआर) ने मांगों की एक सूची जारी की है, जिसमें अनुसूचित जातियों यानी एससी, अनुसूचित जनजातियों यानी एसटी और अन्य पिछड़े वर्गों ओबीसी के लिए न्याय और समानता की मांग शामिल हैं। इसे लेकर संगठनों ने बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया है।
यह बंद सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर दिए गए फैसले के खिलाफ है। कई संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। बीएसपी, आरजेडी और झामुमो जैसी पार्टियों ने भी बंद का समर्थन किया है।
Bharat Bandh Today LIVE Updates : क्या है भारत बंद बुलाने वालों की मांग
संगठन ने हाल में सुप्रीम कोर्ट की सात न्यायाधीशों की पीठ द्वारा सुनाए गए फैसले के प्रति विपरीत दृष्टिकोण अपनाया है, जो उनके अनुसार, ऐतिहासिक इंदिरा साहनी मामले में नौ न्यायाधीशों की पीठ द्वारा लिए गए फैसले को कमजोर करता है, जिसने भारत में आरक्षण की रूपरेखा स्थापित की थी। वहीं एनएसीडीएओआर ने सरकार से अनुरोध किया है कि इस फैसले को खारिज किया जाए, क्योंकि यह अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के संवैधानिक अधिकारों के लिए खतरा है। संगठन एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण पर संसद द्वारा एक नए कानून को पारित करने की भी मांग कर रहा है, जिसे संविधान की नौवीं सूची में समावेश के साथ संरक्षित किया जाए।
Bharat Bandh Today LIVE Updates : मायावती ने किया भारत बंद का समर्थन
बता दें कि मायावती ने भारत बंद का समर्थन किया है। वहीं मायावती ने ट्वीट कर कहा कि बीएसपी का भारत बंद को समर्थन, क्योंकि भाजपा व कांग्रेस आदि पार्टियों के आरक्षण विरोधी षडयंत्र एवं इसे निष्प्रभावी बनाकर अंत तक खत्म करने की मिलीभगत के कारण 1 अगस्त 2024 को एससी और एसटी के उपवर्गीकरण व इनमें क्रीमीलेयर संबंधी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध इनमें रोष व आक्रोश है। इसके साथ ही इसको लेकर इन वर्गों के लोगों द्वारा आज ’भारत बंद’ के तहत सरकार को ज्ञापन देकर संविधान संशोधन के जरिए आरक्षण में हुए बदलाव को खत्म करने आदि की मांग है, जिसे बिना किसी हिंसा के अनुशासित व शांतिपूर्ण तरीके से किए जाने की अपील की गई है।
Bharat Bandh Today LIVE Updates : स्कूल- काॅलेज किए गए बंद
बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार भारत बंद के आह्वान के चलते सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल, कॉलेज, पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए हैं। वहीं इसके अलावा आपातकालीन सेवाएं जैसे चिकित्सा, पेयजल, सार्वजनिक परिवहन, रेल सेवाएं और बिजली सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है। वहीं आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति समेत कई दलित संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। वहीं भारत बंद को कई राजनैतिक दल भी समर्थन कर रहे हैं। इनमें बसपा, आरजेडी, सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी समेत कई छोटे दल भी शामिल हैं।
Read Also-विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी व खड़गे दो दिन के जम्मू कश्मीर दौरे पर