Home » Bihar News : लापता एमआर का शव गंडक नदी से बरामद, शरीर पर मिले कई जख्म; हत्या की आशंका

Bihar News : लापता एमआर का शव गंडक नदी से बरामद, शरीर पर मिले कई जख्म; हत्या की आशंका

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना इलाके के शेखपुर ढाबा क्षेत्र से चार दिन पहले रात में गायब हुए एमआर राहुल राज (38) का शव शनिवार को बूढ़ी गंडक नदी से बरामद किया गया। मृतक की पहचान कामेश्वर सिंह के बेटे राहुल राज के रूप में हुई। राहुल की अचानक गुमशुदगी के बाद से ही परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे, लेकिन शनिवार को उनका शव नदी से मिला, जिससे परिवार में शोक का माहौल व्याप्त हो गया।

शरीर पर थे चोट के निशान

जानकारी के अनुसार, राहुल राज अपने घर से कुछ सामान लेने के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। उसके परिवार ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार को उसकी लाश बूढ़ी गंडक नदी में मिली। शव को देखकर यह प्रतीत हो रहा था कि उसकी पिटाई की गई थी, क्योंकि शरीर पर कई चोटों के निशान थे। शव को पानी में फेंकने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद से ही राहुल के परिवार में चीख-पुकार मच गई और वे पूरी तरह से सदमे में हैं।

परिजनों ने लगाया हत्या किए जाने का आरोप

राहुल राज के परिजनों का कहना है कि उन्हें पहले से ही शक था कि किसी ने राहुल को बुलाकर उसकी हत्या कर दी और फिर शव को नदी में फेंक दिया। परिजनों के मुताबिक, राहुल उस दिन अपने पिताजी को खाना देने के बाद घर से बाहर गया था। वह एक किराना दुकान के पास कुछ देर रुका था और फिर अखाड़ाघाट पुल की तरफ बढ़ा था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने बताया कि राहुल का कुछ लेन-देन का विवाद था और उसे कई बार मोबाइल फोन पर धमकी भी मिल चुकी थी।

पांच जून को हुई थी शादी

राहुल राज की शादी पांच जून 2017 को हुई थी और उसके बाद से उसने कई छोटे-मोटे काम किए थे। वर्तमान में वह एमआर का काम कर रहा था। उसके परिवार का कहना है कि उसे धमकियां मिलती रही थीं और वह कई बार इसे लेकर परेशान भी था। इस पूरे मामले में एसडीपीओ टाउन-2, बिनीता सिन्हा ने बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र की बूढ़ी गंडक नदी से शव बरामद किया गया है और मृतक की पहचान राहुल राज के रूप में हुई है। वह चार दिन पहले गायब हो गए थे। शव पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उनकी पिटाई की गई और फिर शव को नदी में फेंक दिया गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है और मामले की जांच की जा रही है। इसके अलावा परिजनों के बयान भी लिए गए हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इस मामले में राहुल के साथ किसका विवाद था, इस पर भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Related Articles