Home » Siwan Road Accident : देवघर से लौट रहे कांवड़ियों की गाड़ी सिवान में पलटने से 30 घायल, कई की हालत गंभीर

Siwan Road Accident : देवघर से लौट रहे कांवड़ियों की गाड़ी सिवान में पलटने से 30 घायल, कई की हालत गंभीर

by Rakesh Pandey
Siwan Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सिवान/ देवघर : सावन के पवित्र महीने में बाबा बैद्यनाथ धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हो गया। सिवान जिले के तरवारा थाना क्षेत्र में कांवड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी पलट गई, जिससे 30 कांवड़िए घायल हो गए। घायलों में 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे की यह वजह आई सामने

मिली जानकारी के अनुसार, सभी कांवड़िए झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग में जल चढ़ाकर उत्तर प्रदेश लौट रहे थे। इसी दौरान तरवारा क्षेत्र के गंडक पुल के पास पिकअप वैन की स्टीयरिंग फेल हो गई। स्टीयरिंग फेल हो जाने के कारण वाहन पलट गया।

घटना के बाद अफरातफरी, स्थानीय लोगों ने की मदद

हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और घायलों को सदर अस्पताल सिवान भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार, 7 कांवड़ियों की हालत गंभीर है, जिन्हें पटना पीएमसीएच रेफर करने की तैयारी की जा रही है।

पिकअप के नीचे आया चाय पी रहा व्यक्ति

तरवारा थाना प्रभारी रितेश मंडल ने बताया कि हादसे के वक्त सड़क किनारे चाय पी रहा एक व्यक्ति भी पिकअप के नीचे दब गया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इसके अलावा एक बाइक सवार भी घायल हुआ है।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

थाना प्रभारी रितेश मंडल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ। गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है।

श्रावण मेला और बैद्यनाथ धाम का महत्व

श्रावण मास में देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए लाखों भक्त देशभर से पहुंचते हैं। यह महादेव का नौवां ज्योतिर्लिंग है और 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है।

Read Also- Deoghar Kanwariya Accident : भागलपुर से देवघर जा रही बस महादेवगढ़ गांव के पास पलटी, सात घायल, दो कांवरिया शामिल

Related Articles

Leave a Comment